देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष ने no-confidence या impeachment resolution लाकर तहलका मचा दिया. धनखड़ से विपक्ष इतना परेशान हो चुका है कि 80 सांसदों ने साइन करके धनखड़ पर अविश्वास जता दिया. आरोप है कि जगदीप धनखड़ राज्यसभा में विपक्ष को बोलने नहीं देते. माइक ऑफ करा देते हैं और पक्षपात करते हैं.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुने गए. संविधान में व्यवस्था है कि उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे. 2022 में उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ एक्स ऑफिशियो राज्यसभा के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ गए. धनखड़ के आने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में आकर विपक्ष के नेता भी बन चुके थे. जगदीप धनखड़ के आने के साथ शुरू हुआ मल्लिकार्जुन खड़गे से रोज तकरार, नोंकझोंक वाला नॉन स्टॉप सिलसिला जो अब बड़े विवाद की तरफ बढ़ चुका है. देखें वीडियो
ADVERTISEMENT