सद्गुरु जग्गी वासुदेव जाने जाते हैं सद्ववचनों के लिए. देश के बहुत सारे बाबा हिंदी में प्रवचन देते हैं. सद्गुरु अंग्रेजी में प्रवचन देने वाले सबसे हिट बाबा हैं. देश का पढ़ा-लिखा, इंटलेक्चुअल इलीट क्लास सद्गुरु की भक्ति करता है. सद्गुरु के साथ सेलिब्रिटीज, पावरफुल लोग भी दिखते हैं और कभी-कभी प्रधानमंत्री भी. सबको बाबा से इंस्पायर होना होता है. ये बाबा ऐसे वाले हैं जो संन्यासी दिखते हैं, लेकिन केवल संन्यासी हैं नहीं. इश्क किया. अफेयर किया. फिर घर बसाया. बेटी को जन्म दिया. परिवार और गृहस्थ जीवन बिताते हुए आध्यात्म का प्रचार-प्रसार करते रहे. कौन है सद्गुरू और क्या है उनके जीवन की पूरी कहानी बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में.. साथ ही बताएंगे कि क्यों उनका नाम उनकी पत्नी की मौत से जोड़ा जाता रहा है...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT