सोशल मीडिया पर एक एक तस्वीर की खूब चर्चा में है. इस तस्वीर में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की मुलाकात दिल्ली ऑफिस में हुई. गिरिराज सिंह के ऑफिस में ओवैसी पहुंचे और इसी दौरान की ये तस्वीरे हैं, लेकिन सवाल ये कि गिरिराज सिंह के धुर विरोधी असदुद्दीन ओवैसी को अचानक उनके दिल्ली स्थित ऑफिस क्यों आना पड़ा? दोनों की मुलाकात किस मुद्दे पर हुई?
जब दोनों मिले तो तस्वीर में उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी. ओवैसी के गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस मुलाकात की जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी और फोटो भी शेयर किया. दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ''मालेगांव के पावरलूम लाखों लोगों के रोजगार का ज़रिया है। हम टेक्सटाइल मंत्री से इसी सिलसिले में मिलने गए थे, हमारे घर में हो रही दावत का न्योता देने नहीं गए थे। एक सांसद के तौर पर मेरा फ़र्ज़ बनता है कि मैं आम आदमी के मसले उठाऊं। अगर इससे एतराज़ है तो सरकार बदल दीजिए, या फिर यह कह दीजिए कि सिर्फ जनेऊधारी को ही सांसद और मंत्री बनने का हक है।'' दरअसल गिरिराज सिंह मिनिस्टर ऑफ टेक्सटाइल हैं, और इसी के सिलसिले में ओवैसी ने उनसे मुलाकात की है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में देखें पूरा मामला....
.
ADVERTISEMENT