एक चप्पल को बचाने के चक्कर में तबाह हो गए 4 परिवार, राजस्थान से आई सहमा देने वाली खबर

हिमांशु शर्मा

07 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 7 2024 4:18 PM)

Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के उछर गांव के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई. परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात गया था. इस दौरान एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वो नहर में डूब गया.

Rajasthan

Rajasthan

follow google news

Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के उछर गांव के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई. परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात गया था. इस दौरान एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वो नहर में डूब गया. उसको बचाने के बाद एक महिला की चप्पल नहर में रह गई. उसको निकालने के लिए महिला दोबारा से नहर में गई और उसके बाद एक के बाद एक परिवार के चार लोग एक दूसरे को बचाने के चक्कर में नहर में उतर गए. एक परिवार के चार लोग नहर में डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार के मंत्रियों ने मामले की जानकारी राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. गृहमंत्री ने गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए कहा है.

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव का एक परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात के कच्छ जिले के रापर तहसील के गांव भीमाश्री गांव गया था. वहां सुबह के समय परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वो नहर में गिर गया. महिला ने आवाज लगाकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया और बालक को सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया. 

चप्पल के चक्कर में चली गई जान

बालक को बचाने के दौरान सब्बा (30) पत्नी मौसम की चप्पल पानी मे रह गई. पानी से चप्पल निकालने लिए गई. सब्बा की चप्पल निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ गया और नहर में जा गिरी ओर पानी मे डूबने लगी. उसके बाद महिला को बचाने के शब्बीर (19) पुत्र कल्लू नहर में कूद गया. लेकिन शब्बीर भी नहर के पानी में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिए शेर सिंह (45) पुत्र बाबू नहर में कूदा लेकिन वो भी पानी में डूब गया. इस दौरान अपने परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख नाबालिक अनुजा (15) पुत्री कल्लू भी नहर में कूद गई. लेकिन तैरना नही आने के चलते अनुजा भी पानी में डूब गईं. आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को घटना की जानकारी मिली. तो स्थानीय किसान व लोग नहर में कूदे और एक के बाद एक पानी में डूबे लोगों की तलाश करने लगे. 

मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी. प्रशासन ने गोताखोरों के सहयोग से चारों मृतकों के शवों को नहर से निकाला. सभी शवों को रापर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शवों का डॉक्टरों के पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.

 

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि चारों मृतकों के शव लक्ष्मणगढ़ स्थित उछर गांव पहुच जाएंगे. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने के लिए गुजरात, पंजाब में क्षेत्र में जाते हैं. भाजपा नेताओं ने मामले की जानकारी राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. इस पर जवाहर सिंह ने गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय से बात करते हुए मृतक परिवार की मदद करने के लिए कहा.
 

    follow google newsfollow whatsapp