'46°C पारा...कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी', राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में जयपुर, टोंक और नागौर जिलों में हल्की बारिश और मेघगर्जन दर्ज की गई, जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा.

NewsTak

NewsTak

• 02:52 PM • 13 Apr 2025

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में जयपुर, टोंक और नागौर जिलों में हल्की बारिश और मेघगर्जन दर्ज की गई, जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. हालांकि, अब मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल से हीटवेव (Rajasthan Heatwave Alert) का नया दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार, 15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता और इसका क्षेत्र बढ़ने की प्रबल संभावना है. 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की स्थिति बन सकती है. इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

पिछले 24 घंटों में मौसम का हाल

13 अप्रैल को राज्य के जयपुर, टोंक और नागौर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा.  राज्य में सबसे अधिक तापमान फलौदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  सबसे कम तापमान संगरिया में 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा.  सुबह 8:30 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 16 से 78 प्रतिशत के बीच रहा.    

विभिन्न जिलों का तापमान

पूर्वी राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  वहीं, पश्चिमी राजस्थान में फलौदी में सबसे अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.  अजमेर में 37.8 डिग्री, जयपुर में 37.2 डिग्री, कोटा में 39.8 डिग्री और बीकानेर में 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.    

    follow google newsfollow whatsapp