जयपुर में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, पलक झपकते 10 को रौंदा, चौंकाने वाला CCTV आया सामने

Jaipur Road Accident: जयपुर में तेज रफ्तार कार 10 लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक हादसे के समय नशे में था, जिसे अब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

08 Apr 2025 (अपडेटेड: 08 Apr 2025, 03:23 PM)

follow google news

जयपुर में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कहर बरपा दिया. ये कार 10 लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. हादसा होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोग चीख-पुकार कर इधर-उधर भागने लगे. इस बीच लोगों ने चालक को पकड़कर लिया और उसकी पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार आरापी का नाम उस्मान बताया जा रहा है और घटना के समय उसने शराब पी हुई थी. उस्मान को अब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Read more!

10 लोगों को मारी टक्कर 

ये घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां सोमवार रात करीब 9.15 बजे नाहरगढ़ मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक मोटर-साइकिल, स्कूटी सहित 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी. जब तक कोई संभल पाता तब तक कार 10 लोगों को उड़ा चुकी थी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियाे अब सोशल मीडिया पर 

ड्राइवर हुआ गिरफ्तार, कार सीज

जयपुर नॉर्थ एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार "एक कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी और इसके बाद भागते समय नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास वह तीन जगहों पर एक्सीडेंट करता हुआ भागा."

हालांकि लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. इस हादसे में ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) व एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कार ड्राइवर को डिटेन कर लिया है और उनकी कार को जब्त कर ली गई है.

पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम व्यक्त की संवेदना 

इस घटना पर राजस्थान के पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम ने संवेदना व्यक्त की है. अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है. ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

वहीं,इस मामले में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लिखा, 'जयपुर में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही, सरकार से दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.'

    follow google newsfollow whatsapp