Jaipur Gold Smuggling:जयपुर एयरपोर्ट पर अक्सर गोल्ड तस्कर पकड़े जाते हैं. शारजाह की फ्लाइट से सोने को कभी पेस्ट फॉर्म में तो कभी पतले तारों के रूप में रेडियो और दूसरे उपकरणों में डालकर तस्कर लाते हुए पकड़े जाते हैं. कई बार तो वे सोने के पेस्ट को कैप्सूल बनाकर रेक्टम (मल द्वार) में रखकर ले आते हैं जो जीवन के लिए बड़ा रिस्की होता है. वहीं इस बार एक शख्स अंडरगारमेंट में 2 करोड़ का सोना लेकर आया तो पर कस्टम विभाग की पैनी नजरों से बच नहीं पाया.
ADVERTISEMENT
Jaipur International Airport पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई के तहत 2 करोड़ का सोना पकड़ा है. कस्टम अधिकारियों ने अंडरगारमेंट में साढ़े तीन किलो गोल्ड छुपाकर लाने वाले युवक को पकड़कर सोना बरामद कर लिया है. युवक शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा. कस्टम के अधिकारी चौकन्ने थे. युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और जांच किया जो चौंकाने वाली बात सामने आई. पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 2 करोड़ रुपए के करीब आंकी गई है.
ये है पूरा मामला
कस्टम अधिकरियों ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह पांच बजे शारजाह से आने वाली फ्लाइट में गोल्ड तस्करी की सूचना पहले ही मिल गई थी. जिसके बाद फ्लाइट से उतरते ही संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया. उसे एयरपोर्ट पर रोककर पूछताछ की गई. जब उसका सामान चेक किया गया तो उसमें सोना नहीं मिला.
कपड़े चेक हुए तो खुल गई पोल
जब युवक के कपड़े चेक किए गए तो undergarments में साढ़े तीन किलो के करीब सोना बरामद हुआ है. तस्कर ने बड़ी चालाकी से सोने का पेस्ट बनवा लिया था. इसे अंडरगारमेंट में बड़े तरीके से छुपाया था ताकि किसी को भनक तक नहीं लग पाए. पूछताछ में पता चला कि तस्कर शेखावाटी का रहने वाला है और एयरपोर्ट के बाहर ही उसे सप्लाई करना
वाला था.
इससे पहले भी कर चुका है तस्करी
पूछताछ में पता चला कि युवक ने पहली बार ऐसा नहीं किया है. इससे पहले भी वो सोने की तस्करी करता रहा है. ये खाड़ी देशों से सोना लेकर आता था. इस बार उसने 2 करोड़ की बड़ी तस्करी करनी चाही पर कस्टम के हत्थे चढ़ गया. युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में ये जानने की कोशिश हो रही है कि ये सोना वो किसे सप्लाई करने वाला था.
यह भी पढ़ें:
जेठ के साथ लिव-इन में रह रही महिला ने दबा दिया उसका प्राइवेट पार्ट, हो गई मौत
ADVERTISEMENT