हाल ही में अलवर पुलिस को ऑस्ट्रेलिया से एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक ने बताया कि उसकी न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. उस पर साइबर ठगों ने अब तक 10 हजार डॉलर यानी लगभग साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी कर ली है. युवक ने बताया कि उसके साथ एक महिला और उसके साथी ये अपराध कर रहे हैं. इस मामले की सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 40 मिनट के अंदर ठगों की कॉल को ट्रेस किया और उनके ठिकाने पर पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि अमृतसर के रहने वाला एक युवक ऑस्ट्रेलिया के मैनचेस्टर शहर में अपनी पत्नी के साथ रहता है. उन्होंने अलवर पुलिस को सूचना दी की उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उससे साइबर ठगी हुई है. आरोपी अब तक उससे 10 हजार डॉलर (साढ़े आठ लाखों रुपए) ले चुके हैं. पीड़ित की पत्नी ने उसे डॉलरों के बारे में पूछा तो उसने साइबर ठग द्वारा भेजी गई न्यूड वीडियो दिखाई. इसके बाद पीड़ित की पत्नी ने अलवर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने ठगों के फोन को ट्रेस किया और उनकी लोकेशन निकाल कर 40 मिनट के अंदर पुलिस साइबर ठगो के ठिकाने पर पहुंचे गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान व बाडे पर समय शाम 04.10 बजे पुलिस टीम पहुंची. जहां पर मकान में प्रवेश करने में मकान मालिक को तलाशी हेतु नोटिस देना चाहा. तो उससे पूर्व ही दो लड़के निर्माणाधीन मकाने के पास से खेतों की ओर वने रास्ते से भाग गए. पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया. घर पर मौजूद दो महिला घर के चौक में चार्जिंग पर लगे हुए मोबाईल फोनों को छुपाने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने उन मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया. साइबर ठग साहिल पुत्र फकरुदीन निवासी फाहरी, वकील खां पुत्र फकरुदीन, बसमीना पति फकरुदीन निवासी फाहरी व मकूनत पत्नी वकील खां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
पत्नी से करवाते थे कॉल
जैसे ही पुलिस साइबर ठग के घर पहुंची तो आरोपी भाग गए. पुलिस ने विदेशी नागरिक के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया. तो वो नंबर घर के एक महिला के पास बज गया. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस से बदतमीजी की और शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि साइबर ठग विदेशी नागरिक को अपनी पत्नी से फोन करवा रहा था. जो बार-बार उसे फोन कर पैसे डालने के लिए कह रही थी और पैसे नहीं भेजने पर पुलिस वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी.
ठगों ने हिंदू लड़की के नाम से बनाई थी आईडी
पुलिस ने बताया कि साइबर ठग के द्वारा मीनाक्षी शर्मा के नाम से फेक पर फर्जी आईडी बनाई थी. उस आईडी से ऑस्ट्रेलिया के विदेशी नागरिक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फेसबुक पर आरोपी की पत्नी के द्वारा वॉइस कॉल पर बात की गई. उसी बीच अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल की. पुलिस द्वारा जप्त किए गए मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे पर ब्लैक तपे लगी हुई थी. जिससे कि कॉल के समय उनका चेहरा ना दिख सके और वो इतने बैक कैमरा चालू कर सके.
ADVERTISEMENT