Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक बड़े इंजीनियर हरिप्रसाद मीणा को पकड़ा है. आरोप है कि इस इंजीनियर ने अपनी नौकरी के सिर्फ 10 सालों में अपनी कमाई से कई गुना ज्यादा संपत्ति बना ली. ACB को जांच में पता चला है कि हरिप्रसाद मीणा विदेश घूमने और महंगे होटलों में रुकने पर करीब 45 लाख रुपए खर्च कर चुका है. इतना ही नहीं, उसके घर से लाखों रुपए कैश और अलग-अलग देशों की मुद्रा भी मिली है.
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन 'ऑडी': करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
ACB ने इस ऑपरेशन को 'ऑडी' नाम दिया था. जांच में सामने आया कि हरिप्रसाद मीणा ने अपनी काली कमाई से कई महंगी गाड़ियां खरीदीं, जिनमें एक ही नंबर की दो ऑडी (Q7 और Q3), एक स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है.
लग्जरी लाइफ और दोस्तों का साथ
जांच में यह भी पता चला है कि हरिप्रसाद मीणा का अपनी पत्नी और बच्चों से ज्यादा साथ दोस्तों के साथ रहता था. उसके परिवार के फ्लैट में उसके कपड़े या सामान भी नहीं मिले. वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस और दूसरे फ्लैटों में मौज-मस्ती करता था. दूदू में उसने एक किराए का मकान भी ले रखा था, जहां उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं.
करोड़ों के फ्लैट और फार्म हाउस
हरिप्रसाद मीणा ने जयपुर के पॉश इलाकों में तीन आलीशान फ्लैट भी खरीदे, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, दौसा जिले में उसका एक बड़ा फार्म हाउस भी है. ACB को उसके और उसके परिवार के 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपए के लेनदेन का पता चला है. हैरानी की बात यह है कि उसने संपत्ति और गाड़ियां खरीदने के लिए जो बैंक से लोन लिया था, उसे भी बहुत कम समय में चुका दिया.
आगे की जांच जारी
ACB का कहना है कि अभी तो सिर्फ शुरुआत है. हरिप्रसाद मीणा के दो बैंक लॉकर अभी खुलने बाकी हैं, जिनसे और भी ज्यादा संपत्ति का खुलासा हो सकता है. इस मामले से PWD विभाग में फैले भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों का पता चलता है. ACB की टीम अभी भी हरिप्रसाद मीणा के पांच ठिकानों पर तलाशी कर रही है.
ADVERTISEMENT