Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रेलवे अधिकारी हनी ट्रैप के जाल में फंस गया. दो युवतियों ने मिलकर अधिकारी को अपनी बातों में उलझाया और फिर उनकी जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया. अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ और कैसे यह पूरा घटनाक्रम सामने आया.
ADVERTISEMENT
स्टेशन पर शुरू हुई बातचीत
बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर एक दिन एक अनजान युवती ने रेलवे अधिकारी से बातचीत शुरू की. उसकी मीठी बातों में अधिकारी इस कदर फंस गए कि दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए. इसके बाद युवती वहां से चली गई, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. घर पहुंचने के बाद उसने अधिकारी को फोन किया और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. अधिकारी को भी यह बातचीत अच्छी लगने लगी.
दूसरी युवती भी शामिल हुई साजिश में
कुछ दिनों बाद उस युवती ने अपनी एक सहेली को भी अधिकारी से मिलवाया. अब दोनों युवतियां अलग-अलग बहानों से अधिकारी से फोन पर बात करने लगीं. कभी टिकट की जानकारी तो कभी रेलवे से जुड़े सवाल, हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर वे संपर्क में रहीं. अधिकारी को लगा कि उनकी किस्मत चमक गई है और दो-दो युवतियों से दोस्ती हो गई है. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह सब एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था.
अकेले मिलने बुलाया
एक दिन दोनों युवतियों ने अधिकारी को अपने ठिकाने पर मिलने के लिए बुलाया. खुशी से फूले न समाते अधिकारी तैयार होकर पहुंच गए. वहां शराब और मौज-मस्ती का माहौल बनाया गया. अधिकारी इस कदर मस्ती में डूब गए कि उन्हें होश ही नहीं रहा कि क्या हो रहा है. इसी बीच, युवतियों ने मौके का फायदा उठाया और अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए.
जब अधिकारी को होश आया, तो युवतियों ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर युवतियों ने उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो उनकी पत्नी को व्हाट्सएप पर भेज दिए. यह देखकर अधिकारी के होश उड़ गए. गुस्से में उन्होंने विरोध किया, लेकिन तभी युवतियों के दो साथी वहां पहुंचे और उनकी पिटाई कर दी.
पुलिस ने लिया एक्शन
लुटे-पिटे अधिकारी मदद के लिए सदर थाने पहुंचे और पूरी कहानी पुलिस को बताई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके मेडिकल टेस्ट करवाए गए और बयान दर्ज किए गए. इस मामले में शामिल दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 31 मार्च की रात करीब 10-11 बजे जोगियों की ढाणी इलाके में हुई. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
देखें वीडियो:
ADVERTISEMENT