राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. 5 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी में जोश भर गया है. नतीजे आने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल अपने पुराने जोशीले अंदाज में आ गए हैं. उन्होंने जीत के बाद दौसा और खींवसर को लेकर बयान दिया. इस बयान में उन्होंने सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल को अपने निशाने पर लिया. अब दैनिक भास्कर के एक इंटरव्यू में बेनीवाल ने बीजेपी प्रभारी को जवाब देते हुए विवादित बयान दे दिया है. आइए आपको बताते हैं बेनीवाल ने क्या कहा.
ADVERTISEMENT
'शेर को चूहे बना दिया' - राधामोहन अग्रवाल
बीजेपी के राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने उपचुनाव नतीजे के बाद एक सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अग्रवाल ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा था कि राजस्थान का एक बहुत बड़ा नेता फर्जी है. वहीं हनुमान बेनीवाल को चूहा बताया था. इसके अलावा नरेश मीणा को लंपट नेता बताया था.
हनुमान बेनीवाल को लेकर बीजेपी प्रबारी ने कहा था, 'मैं अभी भीतर कह रहा था. एक चूहे को हम लोगों ने पालकर शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का, कि उन्होंने उसको वापिस चूहा बना दिया है. यह एक ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि जितना वोट खींवसर में कांग्रेस और आरएलपी को मिला है. बीजेपी उससे अधिक वोटों से जीती है.'
हनुमान बेनीवाल ने दिया जवाब
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी प्रभारी राधामोहन अग्रवाल को जवाब दिया. उनसे पूछा राधा मोहन अग्रवाल से जुड़ा सवाल पूछा गया तो बेनीवाल ने कहा. ''मैं नहीं जानता कौन हैं राधा मोहन अग्रवाल, ज्यादा चूं- चपड़ करेगा तो राजस्थान में जूत खाएगा. उसको RLP के समर्थक जूते मारेंगे.''
खींवसर में चुनाव हारी आरएलपी
आपको बता दें खींवसर उपचुनाव में आरएलपी की हार हो गई. हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल करीब 13000 वोटों से उपचुनाव हार गई. यहा से बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत हुई है. इस जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर बीजेपी के नेता हनुमान बेनीवाल को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं बीजेपी के प्रभारी ने हनुमान बेनीवाल को चूहा तक बता दिया.
ADVERTISEMENT