Rajasthan: हनी ट्रैप करने वाली महिला के चक्कर में बुरे फंसे थानेदार, मिलने के लिए रहते थे बेकरार!

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी महेंद्र राठी पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि थानेदार ने उसे शादी का झांसा देकर अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाकर दुष्कर्म किया. यह मामला साल 2022 का है, लेकिन अब नए खुलासों के साथ यह फिर से सुर्खियों में है.

Rajasthan

Rajasthan

नितेश तिवारी

06 Apr 2025 (अपडेटेड: 06 Apr 2025, 12:32 PM)

follow google news

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी महेंद्र राठी पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि थानेदार ने उसे शादी का झांसा देकर अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाकर दुष्कर्म किया. यह मामला साल 2022 का है, लेकिन अब नए खुलासों के साथ यह फिर से सुर्खियों में है. हैरानी की बात यह है कि आरोप लगाने वाली महिला का नाम हनी ट्रैप के एक मामले में भी सामने आ चुका है, जिसके चलते पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है.

Read more!

कैसे शुरू हुई कहानी?

महिला अलवर की रहने वाली है और उसकी मुलाकात महेंद्र राठी से साल 2022 में तब हुई, जब वह उद्योग नगर थाने में एसएचओ के पद पर तैनात थे. उस वक्त महिला और उसके पति के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा था. नवंबर 2022 में महिला भरतपुर कोर्ट में एक तारीख के सिलसिले में आई थी. वहां उसकी मुलाकात महेंद्र राठी से हुई. महिला का आरोप है कि राठी ने उससे कहा, "तुम भरतपुर आईं और मुझे बताया तक नहीं?" इसके बाद राठी ने उसे चाय पीने के बहाने अपने सरकारी क्वार्टर पर ले गए.

शादी का झांसा और दुष्कर्म का आरोप

महिला के मुताबिक, क्वार्टर पर पहुंचते ही राठी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा, "यह बात किसी को मत बताना, मैं तुमसे शादी करूंगा." उसने यह भी दावा किया कि राठी ने उसे बरसाने के मंदिर में ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भरा और शादी का नाटक किया. इसके बाद 18 जनवरी 2023 को राठी ने महिला के घर जाकर सगाई भी कर ली. लेकिन इसके बाद भी वह बार-बार महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. 15 जून 2023 को राठी ने साड़ी दिलाने के बहाने महिला और उसकी बहन को अपने क्वार्टर पर बुलाया और दोनों को 20 जून तक कमरे में कैद रखा. इस दौरान उसने कई बार दुष्कर्म किया.

हनी ट्रैप का कनेक्शन

मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब पता चला कि आरोप लगाने वाली महिला का नाम हनी ट्रैप के एक मामले में भी सामने आ चुका है. अलवर में पुलिस ने उसे हनी ट्रैप के दो मुकदमों में गिरफ्तार किया था, जिसमें महेंद्र राठी और एक कांस्टेबल की शिकायत पर कार्रवाई हुई थी. 13 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद महिला ने फिर से राठी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया. इसके अलावा, महिला ने अलवर में अपने मकान मालिक और अजान गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराई थीं.

पुलिस की जांच जारी

उद्योग नगर थाने में महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि महेंद्र राठी पहले उद्योग नगर और कुमेर थाने में तैनात थे, लेकिन अब उनका ट्रांसफर हो चुका है. राठी को पहले भी अलवर में महिला की शिकायत के बाद निलंबित किया जा चुका है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि महिला के आरोप कितने सही हैं, क्योंकि उसका हनी ट्रैप से जुड़ा इतिहास भी संदेह पैदा करता है.

महिला ने पेश किए सबूत

महिला ने पुलिस को कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सौंपे हैं, जिसमें वह राठी के साथ बरसाने के मंदिर में दिख रही है. उसका दावा है कि राठी ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या महिला का मकसद बदला लेना है, क्योंकि उसे राठी की शिकायत पर ही हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

सवालों के घेरे में पुलिस

यह मामला न केवल एक पुलिस अधिकारी की करतूत पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठाता है. क्या राठी ने वाकई महिला का शोषण किया, या फिर यह हनी ट्रैप का हिस्सा है? पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है. फिलहाल, यह घटना भरतपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

देखे वीडियो: 

 

    follow google newsfollow whatsapp