राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अप्रैल महीने में ही आसमान से बरस रही आग ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया है. ये सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. यहां कई हिस्सों में तीव्र हीटवेव तो कहीं-कहीं रात काफी गर्म रहने की संभावना है. राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी बढ़ोत्तरी के भी आसार हैं.
पूर्वी राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी 15-18 अप्रैल के दौरान अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री तक पहुंच सकता है. कहीं-कहीं तेज लू के साथ गर्म हवाओं के थपेड़े घरों में दुबकने पर मजबूर कर सकते हैं.
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 14 अप्रैल को राजस्थान के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हीट वेव चलने की भी सम्भावना है.
यह भी पढ़ें:
'46°C पारा...कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी', राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT