Bhilwara Lok Sabha Seat Results: भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं जहां बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी को 354606 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम पाल शर्मा को 6 लाख 12 हजार वोट से हराया था.
ADVERTISEMENT
भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि मैं मेरी जीत का श्रेय भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आम जनता को देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके मत, समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद दिया. साथ ही मेरी जीत का श्रेय हमारे नेता मोदी को देता हूं, जिनके कारण पूरे देश में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
इस चुनाव में बीजेपी की ओर से पार्टी के प्रदेश महासचिव दामोदर अग्रवाल (Damodar Agrawal) और कांग्रेस की तरफ से डॉ. सीपी जोशी (CP Joshi) मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.
2024 के नतीजे
पार्टी | उम्मीदवार का नाम | वोटों की संख्या |
बीजेपी | दामोदर अग्रवाल | 807640 |
कांग्रेस | डॉ. सीपी जोशी | 453034 |
नोटा | 13376 |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में भीलवाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम पाल शर्मा को 6 लाख 12 हजार वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. सुभाष चंद्र बहेरिया को 938160 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 3,26,160 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी के सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांदना को हराया था.
ADVERTISEMENT