भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक राम मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अलवर के घर शालीमार सोसायटी स्थित राम मंदिर का है. इस संबंध में जब ज्ञान देव आहूजा से बात की तो उन्होंने बताया कि राम मंदिर में कांग्रेसी नेताओं के कदम पड़े, जिससे वो पवित्र हो गया. इसलिए उन्होंने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया है. ज्ञान देव आहूजा का यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
हिंदूवादी मुद्दों बोलने वाले और अपने बयानों के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहूजा अपने बयान के चलते एक बार फिर से विवादों में आए हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. हाल ही में अलवर शहर के अपना घर शालीमार सोसायटी में एक राम मंदिर का निर्माण हुआ. जिसमें रामनवमी के दिन भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. यह मंदिर हूबहू अयोध्या स्थित भगवान राम के मंदिर जैसा बनाया गया है. इसमें भगवान राम की मूर्ति भी अयोध्या जैसे रामलला की है.
मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बुलाया गया. इसमें कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित सभी दिग्गज नेता पहुंचे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अगले दिन ज्ञान देव आहूजा गंगाजल लेकर राम मंदिर में पहुंचे. राम मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया. मीडिया से बात करते हुए ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भगवान राम के जन्म को लेकर न्यायालय में एफिडेविट लगाया और उससे पहले राम सेतु के मामले पर भी उन्होंने एफिडेविट लगाया. उन्होंने भगवान श्री राम को काल्पनिक कहा. ऐसे पापी व राक्षस प्रवत्ति के कांग्रेस नेताओं को भी यहां बुलाया गया.
इस दौरान आयोजन समिति ने सोचा होगा कि आज भाजपा का राज है तो कभी कांग्रेस का राज आएगा. यह भगवान राम का मंदिर है. उनके चरणों में अभी गंगाजल छिड़का है. इसके अलावा भी आसपास के अन्य मंदिरों में गंगाजल का छिड़काव किया गया है. जब उनसे कार्यक्रम में आने वाले नेताओं के नाम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके नाम लेने जरूरत नहीं है. सभी जानते हैं और सबको पता है कि कार्यक्रम में कांग्रेस के कौन नेता आए थे. उन लोगों के नाम लेकर मैं अपना मुंह गंदा व अपवित्र नहीं करना चाहता हूं. ज्ञान देव के बयान के बाद अब राजनीतिक गलियारे में हलचल है. कांग्रेस और भाजपा के नेता अब एक दूसरे पर तंच कस रहे.
देखें वीडियो
ADVERTISEMENT