Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच के लिए जयपुर या महंगे निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. राज्य सरकार ने झुंझुनूं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, बीडीके जिला अस्पताल में मुफ्त कैंसर जांच की सुविधा शुरू कर दी है. इस कदम से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका समय व पैसा दोनों बचेगा.
ADVERTISEMENT
हर तरह के कैंसर की जांच मुफ्त
बीडीके अस्पताल में शुरू हुई इस नई सुविधा का उद्घाटन शनिवार को अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजवीर राव ने किया. उन्होंने बताया कि अब इस अस्पताल में ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर सहित सभी प्रकार के कैंसर की जांच मुफ्त में होगी. इसके लिए अस्पताल की सेंट्रल लैब में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है. इस टीम में डॉ. राहुल सोनी, डॉ. प्रियंका भास्कर, डॉ. सोनू धायल और डॉ. दिनेश शामिल हैं, जो जांच प्रक्रिया को संभालेंगे.
24 से 48 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
डॉ. राव ने बताया कि पहले कैंसर जांच के लिए सैंपल जयपुर भेजे जाते थे या मरीजों को निजी लैब में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. झुंझुनूं में ही सभी जांचें पूरी होंगी और मरीजों को 24 से 48 घंटे के भीतर उनकी रिपोर्ट मिल जाएगी. यह सुविधा खासकर बुजुर्ग मरीजों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित होगी.
भजनलाल सरकार के इस फैसले से जिले के मरीजों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. अस्पताल में अब बायोप्सी, एफएनएसी, पैप स्मीयर, लूड साइटोलॉजी जैसी आधुनिक जांचें भी उपलब्ध होंगी. इससे कैंसर का जल्दी पता लगाना और इलाज शुरू करना आसान हो जाएगा.
क्यों खास है यह पहल?
यह सुविधा न सिर्फ मुफ्त है, बल्कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से मरीजों को लंबी यात्रा और अनावश्यक खर्च से छुटकारा मिलेगा. झुंझुनूं के इस कदम को स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT