बाड़मेर: IAS टीना डाबी बोलीं- लिखकर ले लो ये दुकान बंद करा दूंगी, Video वायरल

बृजेश उपाध्याय

25 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 25 2024 7:21 PM)

हाथों में माइक लेकर टीम के साथ सड़क पर उतरीं टीना डाबी ने कहा- यहां-वहां सामान फेंक रहे हैं. मैं ये दुकान बंद करा दूंगी. ये लिखकर ले लो.. ये कोई फेंकने की जगह नहीं है.

NewsTak

तस्वीर: सोशल मीडिया से .

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कलेक्टर टीना डाबी ने भीड़ लगा रहे लोगों से कहा- यहां तमाशा नहीं चल रहा.

point

टीना डाबी ने दुकानों के सामने से कचरा उठवाया और दुकानदारों की सख्त हिदायत दी.

बाड़मेर की नई जिला कलेक्टर टीना डाबी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर गणेश गोदारा ने लिखा कि इन दिनों जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित सभी अधिकारी, कार्मिक और आमजनता बाड़मेर को चमकाने में लगे हुए हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है. वहीं एक दूसरे यूजर राम विश्नोई ने लिखा- जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा धरातल पर उतरकर इस तरह काम करना और करवाना काबिले तारीफ है.

अक्सर चर्चाओं में रहने वाली कलेक्टर टीना डाबी की अचानक सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा क्यों शुरू हो गई. लोग इतनी तरीफें क्यों कर करने लगे? दरअसल बाड़मेर जिले की कमान संभालने के बाद टीना डाबी ने उसे स्वच्छ और सुंदर बनाने का बीणा उठाया है. उन्होंने 'नवो बाड़मेर' कार्यक्रम की शुरूआत की है. इसके तहत वो खुद शहर की सड़कों पर उतर गई हैं और सबसे स्वच्छता के लिए अपील कर रही हैं. रहवासियों के अलावा दुकानदारों से दुकान और घर के सामने जमा कचरे को हटवा रही हैं. उन्हें स्वच्छता के लिए हिदायत दे रही हैं. 

हाथों में माइक लेकर टीम के साथ सड़क पर उतरीं टीना डाबी कह रही हैं- यहां-वहां सामान फेंक रहे हैं. मैं ये दुकान बंद करा दूंगी. ये लिखकर ले लो.. ये कोई फेंकने की जगह नहीं है. अभी तो मैं उठवा रही हूं. मैं फिर से देखने आऊंगी. मुझे बड़ा-बड़ा डस्टबिन दिखना चाहिए हर दुकान के आगे. आपलोग डस्टबिन तो खरीद ही सकते हैं.  

सफाई के लिए बच्चे को आगे बढ़ाने पर भड़कीं कलेक्टर डाबी

इधर टीना डाबी की फटकार के बाद दुकानदार ने जैसे ही कचरा उठाने के लिए एक बच्चे को आगे बढ़ाया तो कलेक्टर डाबी भड़क गईं. उन्होंने कहा- दुकान के आगे सफाई करने में कोई शरम नहीं है. अभी आप करिए.. वो बच्चा क्यों करेगा. आप साफ करिए. जो यहां खड़े हुए हैं वो श्रमदान करें. 

यहां तमाशा नहीं चल रहा- टीना डाबी

टीना डाबी ने सड़क के किनारे जाम का कारण बन रहे ठेले पर कहा- ये ठेला प्रशासन और कलेक्टर की जिम्मेदारी नहीं हैं. या तो अपने घर निकलें या हाथ बटाइए. यहां तमाशा नहीं चल रहा है. ठेला आगे करिए. केवल नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं है. वैसे तो मैं सभी से श्रमदान करवाउंगी आज. 

ध्यान देने वाली बात है कि बुधवार को जिला कलक्टर टीना डाबी ने रेलवे स्टेशन स्थित अहिंसा सर्किल से विवेकानंद चौराहे तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और सड़क कि किनारे ठेला लगाकर जाम के हालात पैदा करने वाले ठेले वालों को सख्त हिदायत दी. दुकान के आगे नाली में गंदगी, दुकान के सामने गंदगी और वाहनों की इधर-उधर पार्किंग पर जमकर भड़कीं टीना डाबी ने न केवल ये सब ठीक कराया बल्कि आगे ऐसा होने पर कार्रवाई की बात कही. 

    follow google newsfollow whatsapp