आधी रात भड़कीं कांग्रेस MLA इंदिरा मीणा ने BJP नेता की शर्ट फाड़ी, हाथापाई का वीडियो आया सामने

Indira Meena: दरअसल ये सब कुछ सवाईमाधोपुर के बौंली में अंबेडकर प्रतिमा पर नाम की पट्टिका को लेकर हुआ. रात 12 बजे इंदिरा मीणा को खबर मिली कि उनके नाम की पटि्टका डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से हटा दिया गया है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

सुनील जोशी

14 Apr 2025 (अपडेटेड: 14 Apr 2025, 02:53 PM)

follow google news

आंबेडकर जयंती से पहले आधी रात सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में बवाल हो गया. कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा इतनी भड़क गईं कि कार में बैठे भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर फाड़ दिया. इंदिरा मीणा ने नेता को थप्पड़ भी रसीद कर दिया. वो इतनी गुस्से में थीं कि कार के फुटरेस्ट पर चढ़ गईं. भारी बवाल की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों में समझाइश की. अब इस बवाल का वीडियो भी सामने आ गया है. 

Read more!

दरअसल ये सब कुछ सवाईमाधोपुर के बौंली में अंबेडकर प्रतिमा पर नाम की पट्टिका को लेकर हुआ. रात 12 बजे इंदिरा मीणा को खबर मिली कि उनके नाम की पटि्टका डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से हटा दिया गया है. इस सूचना पर वे मौके पर पहुंची और बवाल हो गया. अपने नाम की पटि्टका नीचे देख कांग्रेस की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भड़क गईं. इस दौरान  भाजपा के प्रधान कृष्ण पोसवाल सहित कई नेता आमने-सामने हो गए. बवाल होने पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने काफी समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ. 

क्या है ये पूरा मामला? 

दो साल पहले बौंली में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. वहीं यहां पीडब्ल्यूडी की तरफ से एक चौराहे का भी निर्माण कराया जा रहा था. तब इसका शिलान्यास बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने किया था. उस वक्त इस पटि्टका पर उनके साथ तब के सीएम अशोक गहलोत का नाम था. अब विधायक इंदिरा मीणा और नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका प्रतिमा के ठीक नीचे चारों ओर लगाई जानी थी. 

नाम पटि्टका पर हनुमत दीक्षित ने की आपत्ति 

विधायक इंदिरा मीणा के लोग रविवार को पट्टिका लगाने मौके पर पहुंचे.  वहीं प्रधान कृष्ण पोसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित समेत कई भाजपा नेताओं ने इंदिरा मीणा के नाम की पट्टिका लगाने पर आपत्ति जाहिर की. पटि्टका को नीचे रख दिया गया. देखते ही देखते माहौल संवेदनशील हो गया.

सूचना मिलते ही इंदिरा मीणा रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंची. वहां बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित पर बिफर पड़ीं. उन्होंने उनकी कार रुकवाई और कार के फुटरेस्ट पर चढ़ गईं. हनुमत दीक्षित का कॉलर पकड़कर फाड़ दिया और एक चांटा भी जड़ दिया. मामला बिगड़ता देख एएसपी नीलकमल, एसएचओ राधा रमन गुप्ता समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. दोनों ही पक्षों से समझाइश की.

 एक नाम की पटि्टका टूट भी गई 

संवेदनशीलता के मद्देनजर पट्टिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया. हालांकि इस बीच एक नाम पट्टिका टूट गई. बहरहाल आंबेडकर जयंती समारोह के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.वहीं प्रकरण के राजनीतिक तूल पकड़ने का अंदेशा भी बना हुआ है. 

इंदिरा मीणा ने वीडियो पोस्ट कर कही ये बात

यहां देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

राजस्थान में कब होंगे पंचायत चुनाव? भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट को दी पूरी जानकारी
 

    follow google newsfollow whatsapp