दिल्ली का होटल, BJP, डिप्टी सीएम और रशियन...इन शब्दों की इतनी चर्चा और हाय-तौबा क्यों?

बृजेश उपाध्याय

05 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 5 2024 5:08 PM)

सोशल मीडिया पर नजर डाली गई तो सामने आया कि राजस्थान के कुछ पत्रकार इस पूरे मामले का खंडन करते हुए इसे फेक न्यूज बताकर सवाल पूछ रहे हैं.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राजस्थान के पत्रकारों ने इसे फेक न्यूज बताकर कार्रवाई की मांग की.

point

पत्रकारों ने सवाल उठाया- इस साजिश से किसे फायदा होने वाला है?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर महज 3 शब्दों के जरिए बहुत कुछ कहने की कोशिश की जा रही है. शुरूआत कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने की. फिर राजस्थान के कुछ पत्रकार इस मामले में कूद पड़े. वे कहने लगे ये फेक न्यूज है. अब जनता हैरान है कि आखिर खबर क्या है? दिल्ली का कौन सा होटल, कौन डिप्टी सीएम और ये रशियन...रशियन क्या है?

सोशल मीडिया पर नजर डाली गई तो सामने आया कि राजस्थान के कुछ पत्रकार इस पूरे मामले का खंडन करते हुए इसे फेक न्यूज बताकर सवाल पूछ रहे हैं. इंडिया टीवी के पत्रकार मनीष भट्‌टाचार्य सोशल मीडिया 'X' पर लिखते है- 'क्या प्रदेश के दलित नेता को बदनाम करने की साजिश हो रही है? इस साजिश से किसको फायदा होने वाला है? क्या डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की चुप्पी सियासी भूचाल लाने के संकेत दे रही है ? बहुत जल्द खुलासा होने वाला है '

एक पत्रकार अवधेश पारीक लिखते हैं- 'डिप्टी सीएम के लिए उनकी कैबिनेट का कोई साथी मुखर होकर बोल रहा है? विपक्ष तो छोड़िए उनके अपने साथियों की एक अजीब सी चुप्पी भी उनके लिए घातक ही है! ये लड़ाई उन्हें खुद लड़नी पड़ेगी.'

राजस्थानी ट्वीट लिख रहा है-  'सवर्णों की हितैषी माने जाने वाली पार्टी की सरकार द्वारा राज्य के उप मुखिया को विशेष तवज्जो दिए जाने के कारण एक खास वर्ग नाराज़ चल रहा है और इसी के तहत एक योजनाबद्ध तरीके से कभी दिल्ली के होटल, तो कभी दुबई के नाम से दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिसका हकीकत से शायद कोई संबंध नहीं. बेटे की रील के मुद्दे के बाद चटपटी खबर का सहारा लेकर उद्देश्य साधने की कोशिश चल रही है. सफल/नाकाम अंजाम आलाकमान तय करेगा.'

हकीकत क्या है?

सोशल मीडिया पर अमरदीप शर्मा समेत राजस्थान के कई पत्रकार एक पेज का कंटेंट शेयर कर रहे हैं जिसकी हेडिंग है...'हकीकत Vs अफवाह'. इसमें हकीकत क्या है और अफवाह क्या है ये बताते हुए सवाल उठाया गया कि अफवाह फैलाने वालों पर कब कार्रवाई होगी. 

'मेरे विरोधी मेरी राजनीति को खत्म करना चाहते हैं...'

वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद पंत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस पूरे मामले में सिस्टम के एक महत्वपूर्ण हिस्से से व्यक्तिगत बातचीत हुई है. 'सिस्टम के महत्वपूर्ण हिस्से' का कहना है- 'मेरे विरोधी मेरी राजनीति को खत्म करना चाहते हैं. झूठ फैला रहे हैं और सोशल मीडिया में झूठ को जो रंग दिया जा रहा है उससे साबित होता है कि...मेरे विरोधी चाहते हैं कि झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच में बदल जाता है. यही साजिश मेरे खिलाफ राजस्थान में हो रही है. बयान न देने के सवाल पर उनका ये कहना था कि अगर मैं झूठ पर बयान जारी करूंगा तो झूठ भी सच माना जाएगा.' वरिष्ठ पत्रकार एलपी पंत ने ये भी कहा- 'चर्चा ये भी है कि जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस अफवाह को फैलाया था उसपर कार्रवाई सिस्टम कर रहा है.' 

सुप्रिया श्रीनेत के बाद अब RJD ने भी किया ट्वीट

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से इसी तरह का एक ट्वीट किया गया है. 

सुप्रिया श्रीनेत ने किया था पहला ट्वीट

BJP की तरफ से नहीं आया कोई रिएक्शन

ट्वीट में बीजेपी का नाम लिया जा रहा है पर मामले में अभी तक कोई रिएक्शन उधर से नहीं आया है. अभी सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर का खंडन राजस्थान के पत्रकार ही करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  

राजस्थान का दिल्ली के होटल से क्या है कनेक्शन..सोशल मीडिया पर मची सनसनी
 

    follow google newsfollow whatsapp