राहुल गांधी के लेख पर दीया कुमारी का पलटवार, बताया कैसे रजवाड़ों की छवि खराब कर रहे

शरत कुमार

07 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 7 2024 7:58 PM)

Diya Kumari ने कहा कि राहुल गांधी इतिहास की गलत व्याख्या कर देश के रजवाड़ों की छवि खराब कर रहे हैं. राजा महराजाओं के योगदान के बिना अखंड भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है.

NewsTak
follow google news

Diya Kumari On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के एक अखबार में लिखे गए लेख पर राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी ने सख़्त एतराज़ जताया है. राहुल गांधी ने अपने लेख में लिखा था कि अंग्रेजों ने भारत की प्रगति को रोकने के लिए कमजोर और बेकार हो चुके पूर्व राजा -महाराजाओं के साथ मिलकर  उनको रिश्वत दिया और धमकाया.

राहुल गांधी पर इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप

अंग्रेजों के साथ मिलकर राजा महराजा के भारत को बर्बाद करने के बयान की निंदा करते हुए दिया कुमारी ने कहा है कि राहुल गांधी इतिहास की गलत व्याख्या कर देश के रजवाड़ों की छवि खराब कर रहे हैं. राजा महराजाओं के योगदान के बिना अखंड भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. बेकार की बातें कर रहे हैं. राजा महाराजाओं ने आजादी के लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान दिया है.

रजवाड़ों के योगदान का उल्लेख, कांग्रेस से जुड़े रहे हैं कई राजघराने

गौरतलब है कि दीया कुमारी के पिता महाराजा भवानी सिंह कांग्रेस पार्टी के नेता थे और जयपुर से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. राजस्थान में अभी अलवर राजघराने के पूर्व महराज भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस के महासचिव है.

    follow google newsfollow whatsapp