Rajasthan: राजस्थान के देवली-उनियारा में निदर्लीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब समरावता में पुलिस और नरेश मीणा के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है. नरेश मीणा के गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा समरावता गांव के बाहर स्टेट हाईवे पर आग लगाने के बाद पुलिस मौके पर समर्थकों को तितर-बितर करने पहुंची. वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा कल एक मतदान केंद्र पर SDM अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "कल जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, अब कल की घटना के बाद सरकार की विश्वसनीयता बची है क्या? शासन तब अच्छी होती है जब शासन में विश्वसनीयता बची हो.
पूर्व सीएम ने चिंता जताते हुए कहा, "SDM स्तर के अधिकारी को थपड़ मारने की स्थिति बनी ही क्यों? किसी की इतनी हिम्मत हुई क्यों? हम बार-बार सरकार को कहते हैं कि सुशासन आप अच्छी दो. ताकि जनता का भला हो."
आपको बता दें टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर बुधवार को उपचुनाव था. इस दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया. नरेश मीणा लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी ईवीएम मशीन पर चुनाव चिन्ह ठीक से नजर नहीं आ रहा था और वह हल्का दिखाई दे रहा है, इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इसी मामले को लेकर धरने पर बैठे नरेश मीणा की मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आयें व उनकी मांगों को सुन किसी तरह का आश्वासन दें.
गहलोत ने क्या कहा, वीडियो देखें
ADVERTISEMENT