Fact चेक: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मुस्लिम से की अपनी बेटी की शादी? PA ने बता दी सच्चाई

News Tak Desk

14 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 14 2024 8:13 PM)

इस संबंध में सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि अनीश हिंदू हैं तो कुछ कह रहे हैं मुस्लिम हैं. इधर पीटीआई ने इस गफलत को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पीए जीवन धर जैन से संपर्क किया.

तस्वीर: भजनलाल शर्मा के सोशल मीडिया X से.

तस्वीर: भजनलाल शर्मा के सोशल मीडिया X से.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ओम बिरला की बेटी को लेकर इससे पहले भी सोशल मीडिया पर हो चुकी है कंट्रोवर्सी.

point

इस बार सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की शादी के लेकर चर्चाएं तेज हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा उनके IAS बनने पर नहीं बल्कि उनकी शादी को लेकर है. ओम बिरला की बेटी अंजली की शादी कोटा में धूमधाम से अनीश राजानी के साथ हुई. इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल होने लगा कि ओम बिरला ने बेटी की शादी अनीश से की है जो मुसलमान हैं. 

इस संबंध में सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि अनीश हिंदू हैं तो कुछ कह रहे हैं मुस्लिम हैं. इधर पीटीआई ने इस गफलत को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पीए जीवन धर जैन से संपर्क किया.

लोकसभा स्पीकर के पीए ने बताई सच्चाई

पीटीआई से बातचीत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पीए जीवन धर जैन ने वायरल दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि अनीश राजानी हिंदू हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से निराधार और फर्जी है. यहां क्लिक करके देखिए पीटीआई के फैक्ट चेक की पूरी डिटेल

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इनकी शादी का निमंत्रण कार्ड भी शेयर हो रहा है. इस कार्ड को आधार बनाकर कुछ लोग अंजली के पति को हिंदू बता रहे हैं. कार्ड में आयुष्मान अनीश लिखा होने के साथ ही उनके पिता का नाम नरेश जी राजानी साहेब और माता का नाम सिमरन जी राजानी लिखा हुआ है. 

ध्यान देने वाली बात है कि अनीश का परिवार भी कोटा में ही रहता है. शादी भी कोटा में ही आयोजित हुई. इस भव्य शादी के बाद बुधवार को बूंदी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में रिसेप्शन किया गया. रिसेप्शन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. इस शादी में प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहनलाल यादव, समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:  

ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की हुई शादी, UPSC की परीक्षा पास किए बगैर बन गईं थी IAS?
 

    follow google newsfollow whatsapp