थप्पड़ कांड के बाद कलेक्टर सौम्या झा भी काफी सुर्खियों में हैं. सौम्या झा से मिलने की गुहार लगा रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. नरेश मीणा की रिहाई को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोग आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच जल वितरण समिति की बैठक में किसान कलेक्टर सौम्या झा के सामने ही भड़क उठे. हालांकि कलेक्टर सौम्या झा ने सूझबूझ दिखाते हुए किसानों को शांत करा दिया.
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि थप्पड़ कांड के बाद एसडीएम अमित चौधरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में कथित रूप से वे किसानों को धमकाते हुए देखे जा रहे हैं. इस वीडियो ने प्रशासन के काम के तौर-तरीकों पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कह दिया कि जब एसडीएम अमित चौधरी नागौर में थे तब वहां भी ये खुराफाती थे. ऐसे में प्रशासन के तौर-तरीकों पर उठ रहे सवालों के बीच एक मौका ऐसा आया जब कलेक्टर सौम्या झा के सामने किसान उग्र हो गए.
दरअसल कलेक्टर सौम्या की अध्यक्षता में जल वितरण समिति की बैठक चल रही थी, तभी अधिकारियों के रवैए से परेशान कुछ किसानों का गुस्सा भड़ उठा. वो कलेक्टर सौम्या झा के सामने ही खड़े हो गए और अधिकारियों की सारी पोल खोल डाली. कलेक्टर सौम्या ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा. हंगामा करने और शोर मचाने से कुछ भी नहीं होने वाला. कलेक्टर सौम्या झा के इस आश्वासन के बाद सरपंच पूरी तरह शांत हो गये.
यह भी पढ़ें: थप्पड़ खाने वाले SDM का पुराना Video वायरल, हनुमान बेनीवाल हुए हमलावर, नरेश मीणा के लिए मचा बवाल
कलेक्टर ने जल वितरण समिति के सदस्यों की मांग के अनुरूप ही नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए. बीसलपुर बांध की आरएमसी और एलएमसी से पानी छोड़े जाने के बाद टेल तक पहुंचने में लगभग 48 घंटे का वक्त लगेगा, ऐसे में जहां मरम्मत और सफाई का काम नहीं हुआ है उसे तुरंत पूरा कराने के निर्देश भी दिए गए.
हर बार की तरह इस बार भी किसानों और अधिकारियों के बीच कहासुनी शुरु हो चुकी थी, लेकिन कलेक्टर सौम्या झा की सूझबूझ की वजह से बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी और किसानों की समस्या का समाधान भी निकाल लिया गया.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
नरेश मीणा जिस सचिन पायलट को मानते हैं गुरु उन्होंने थप्पड़ कांड पर ये क्या कह दिया
ADVERTISEMENT