पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा गिरफ्तार, फोन टैपिंग मामले में हुई कार्रवाई

बृजेश उपाध्याय

25 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 25 2024 7:46 PM)

अग्रिम जमानत मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि फॉर्मल गिरफ्तारी हुई और फिर थाने से ही जमानत मिल गई.

तस्वीर: राजस्थान तक.

तस्वीर: राजस्थान तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लोकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फोन टैपिंग की सीडी वायरल की थी.

point

क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए कई बार नोटिस दिया था.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले में उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई. लोकेश शर्मा ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. 21 को ही कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गयी थी. 

अग्रिम जमानत मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि फॉर्मल गिरफ्तारी हुई और फिर थाने से ही जमानत मिल गई. राजस्थान में फोन टैपिंग मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने  कई बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. पहले उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी. बाद में खुद लोकेश शर्मा ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. 

बता दें कि इस मामले बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी. इसी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. लोकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की सीडी को मीडिया में बंटवाया था. 

अप्रैल में लोकेश शर्मा ने किए थे कई खुलासे 

अप्रैल में लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग मामले में बड़े खुलासे करते हुए कहा था कि खुद अशोक गहलोत ने उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पायलट गुट के कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा की ऑडियो क्लिप एक पेन ड्राइव में दी थी. अशोक गहलोत ने ही इसे मीडिया में जारी करने के लिए कहा गया था.

अचानक लोकेश शर्मा ने क्यों खोले ये राज? 

लोकेश शर्मा का दावा था कि फोन टैपिंग मामले में दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने कई बार गहन पूछताछ की, लेकिन चुप रहा. शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक गुरु अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उनका इस्तेमाल किया था. बाद में उन्होंने लोकेश शर्मा के फोन को नष्ट करवा दिया. लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मुझपर संदेह था इसलिए उन्होंने 26 नवम्बर 2021 को मेरे ऑफिस में एसओजी की रेड भी कराई थी. 

इनपुट: अरविंद्र ओझा

यह भी पढ़ें : 

बीजेपी प्रभारी के बिगड़े बोल-पायलट को फर्जी नेता, MP हनुमान बेनीवाल को चूहा और नरेश मीणा के लिए कह दी ये बात
 

    follow google newsfollow whatsapp