हनुमानगढ़ में एक शादी के बाद कुछ ऐसा हो गया जिसका किसी को रत्ती भर अंदाजा नहीं था. जहां शादी की धूम थी. लोग खुशियों से फूले नहीं समा रहे थे. बेटे की शादी कर पिता घर में बहू ले आए थे. बहू भोज के साथ घर में खूब चहल-पहल थी. इसी बीच रिश्तेदार अपने घर जाने लगे. भाई की शादी के बाद बहन भी अपने पति के साथ जाने लगी. फिर हो गई ऐसी अनहोनी जिसका किसी को अंदेशा न था.
ADVERTISEMENT
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सलेमगढ़ मसानी में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक ससुर की बंदूक से गोली लगने से उसके दामाद की ही मौत हो गई. जांच अधिकारी शंभू दयाल स्वामी के अनुसार 4 मार्च को सलेमगढ़ मसानी में एक शादी कार्यक्रम हुआ था. सुनील नाम का युवक अपने साले की शादी में शामिल होने आया था. शादी के अगले दिन जब सभी मेहमान विदाई ले रहे थे तो सुनील भी अपने ससुर से विदाई लेने के लिए पहुंचा.
कंधे से गिरी बंदूक और हो गई फायर
ससुर रूप राम के कंधे से बंदूक फिसल गई और उसमें से गोली चल गई. गोली सीधे रूप राम के दामाद सुनील को लगी. घायल अवस्था में सुनील को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया. शंभू दयाल ने बताया कि रूपराम मरुधरा ग्रामीण बैंक में गार्ड की नौकरी करता है. वह रिटायर्ड फौजी है और शादी के अगले दिन यह घटना हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया.
बताया जा रहा है कि मृतक सुनील के चार साल का बेटा भी है. उसकी शादी 6 साल पहले रूप राम की बेटी के साथ हुई थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. जहां शादी के ढोल नगाड़े बज रहे थे, वहीं अब मातम की धुन सुनाई दे रही है. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT