विधायक रविंद्र सिंह भाटी का ये रूप आपने देखा है क्या? JEN के चेहरे से क्यों उड़ गई हवाईयां?

दिनेश बोहरा

25 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 25 2024 4:25 PM)

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी अघोषित बिजली कटौती और ग्रामीणों की अन्य बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में जाकर जीएसएस का जायजा ले रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनने के साथ डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं.

तस्वीर: रविंद्र भाटीक के सोशल मीडियो से.

तस्वीर: रविंद्र भाटीक के सोशल मीडियो से.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रविंद्र सिंह भाटी लगातार अपने इलाकों के GSS में जाकर वहां का जायजा ले रहे हैं.

point

अघोषित बिजली कटौती और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर JEN को लगाई फटकार.

बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा से युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी उक नया वीडियो Rajasthan Tak के पास आया है. इस वीडियो में भाटी का गुस्से वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. दरअसल रविंद्र भाटी जीएसएस के दौरे पर हैं. इस दौरान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गडरारोड इलाके के एक जीएसएस में एक जेईएन को सी फटकार लगाई कि इस घटना की चर्चा जोरों पर है. 

रविंद्र सिंह भाटी लगातार अपने इलाकों के GSS में जाकर वहां का जायजा ले रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों की समस्या भी सुन रहे हैं. अपने दौरे के दौरा  जेईएन से वे कहते नजर आ रहे हैं..'यह कहां हैं, ना तो यहां पर आना है...और कब आया...कब आया ? इस पर जेईएन ने कहा कि 'सर हमेशा आता हूं.' भाटी फिर से कहते हैं कि 'तो क्या यह ग्रामीण झूठ बोल रहे हैं ? चुप रह अब, क्या ये लोग झूठ बोल रहे हैं.'

गुस्से में तमतमाए भाटी ने कहा- चुप...एकदम चुप 

जेईएन ने फिर कहा 'साहब मैं यहां रोजाना आता हूं.' इसपर भाटी ने कहा कि 'चुप रह, एकदम चुप. आइंदा से यहां रोजाना आयेगा और कोई फोन करेगा तो उसका जवाब भी देगा. सरकार किस लिए पैसे देती है, तनख्वाह किस बात की मिलती है.' इस पर जेईएन फिर कहता है 'रोज आता हूं.' तो ग्रामीण कहते हैं कि क्यों झूठ बोल रहे हो.' अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

मैं फोन करके मंगवाऊंगा डाटा -भाटी

रविंद्र भाटी ने जीएसएस की मीटिंग के दौरान जेईएन से एफआरटी टीम के बारे में पूछा तो उसने कहा कि एक ही कर्मचारी लगाया है. इस पर भाटी ने कहा कि कुल कितने का स्टाफ है ? जवाब मिला 15 का स्टाफ हैं. तो भाटी ने कहा कि रजिस्टर कहां है ? और सब कुछ मेंटेन रखोगे, मैं फोन करके डाटा भी मंगवाऊंगा. 

क्या है ये पूरा मामला?

दरसअल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी अघोषित बिजली कटौती और ग्रामीणों की अन्य बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में जाकर जीएसएस का जायजा ले रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनने के साथ डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं. भाटी ने अधिकारियों को कटौती से लगाकर हर एक चीज का डाटा मेंटेन रखने की बात कही. रविवार को भाटी के गडरारोड इलाके के हरसानी, बालेबा, गिराब समेत अलग -अलग जीएसएस का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ भाटी के साथ जेईएन रामकेश मीणा और एईएन मौजूद रहे.

देखें वीडियो :

यह भी पढ़ें: 

दौसा में भाई की हार पर दूसरी बार टूटा मंत्री किरोड़ी मीणा का दिल, BJP का नाम लिए बिना कह दी बड़ी बात
 

    follow google newsfollow whatsapp