IAS परी बिश्नोई बनीं मां और पूर्व BJP MLA भव्य बिश्नोई बने पिता, घर में गूंजी किलकारी

हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक भव्य बिश्नोई पिता बन गए हैं. भव्य और IAS परी बिश्नोई को आज यानी 25 फरवरी को बेटी हुई है.

NewsTak

तस्वीर: परी बिश्नोई के इंस्टाग्राम से.

राहुल यादव

25 Feb 2025 (अपडेटेड: 25 Feb 2025, 04:30 PM)

follow google news

हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक भव्य बिश्नोई पिता बन गए हैं. भव्य और IAS परी बिश्नोई को आज यानी 25 फरवरी को बेटी हुई है. बिश्नोई परिवार के करीबी और नलवा से बीजेपी के विधायक रणधीर पणिहार ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए बिश्नोई परिवार को बधाई दी है.  

Read more!

बिश्नोई परिवार का हरियाणा की राजनीति में तगड़ा दबदबदा रहा है. इस परिवार से आने वाले चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के सीएम चुने आए और आज तक सबसे ज्यादा दिन हरियाणा का सीएम बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पूर्व में हिसार से सांसद रह चुके हैं और उनके दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे हैं.  

2023 में हुई थी परी और भव्य की शादी 

भव्य बिश्नोई और उनकी IAS पत्नी परी बिश्नोई की ये पहली संतान है. परी बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर से आती हैं. 22 दिसंबर, 2023 को भव्य और परी की शादी हुई थी. IAS बनने के बाद परी बिश्नोई की पहली पोस्टिंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक में थी. बाद में परी बिश्नोई ने अपना कैडर हरियाणा करवा लिया था.  

आदमपुर सीट से विधायक रह चुके हैं भव्य 

भव्य बिश्नोई अपने परिवार की परंपरागत सीट आदमपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. हालांकि इस बार के चुनाव में वो आदमपुर से हार गए. पांच दशकों में ये पहला मौका था जब बिश्नोई परिवार का कोई सदस्य आदमपुर से चुनाव हारा हो. इस सीट पर 50 सालों से भजनलाल परिवार का कब्जा था, लेकिन इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने भव्य बिश्नोई को मात दे दी थी.   

फिलहाल भव्य बिश्नोई और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक और सामाजिक तौर पर संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं. परिवार की राजनीतिक और सामाजिक हैसियत को लगातार चुनौतियां मिल रही हैं. 

यह भी पढ़ें: 

एक और Royal wedding का गवाह बना उदयपुर, राफेल्स होटल में हुई IAS और विधायक की शाही शादी
 

    follow google newsfollow whatsapp