'बकवास करेगा तो गाड़ी चढ़ा दूंगा', ABVP कार्यकर्ताओं पर भड़के BJP विधायक, वीडियो वायरल

शरत कुमार

• 04:34 PM • 03 Dec 2024

जयपुर हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में सुविधाओं की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर BJP के विधायक भागचंद टांकड़ा ने गाड़ी चढ़ाने की धमकी दे दी.

MLA Bhagchand Tankda

MLA Bhagchand Tankda

follow google news

जयपुर हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में सुविधाओं की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर BJP के विधायक भागचंद टांकड़ा ने गाड़ी चढ़ाने की धमकी दे दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

बांदीकुई के बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य होने के नाते मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय का घेराव किया था. जब टांकड़ा बाहर निकल रहे थे तो प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के छात्रों ने विधायक की गाड़ी को रोक कर उन्हें ज्ञापन देना चाहा. इस पर विधायक भड़क उठे और कहा बकवास करेगा तो गाड़ी चढ़ा दूंगा. 

ABVP के कार्यकर्ताओं कड़ा विरोध जताया

मामला बढ़ता देख विधायक तो निकल गए मगर अपनी हीं पार्टी के छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध जताया है. ABVP ने कहा है कि विश्वविद्यालय में जो अनियमितता चल रही है उसकी विश्वविद्यालय प्रशासन अनदेखी कर रहा है. न तो समय पर परीक्षा होती है ना परिणाम घोषित होते हैं. 

बिना स्टूडियो के पढ़ाई हो रही

सत्र प्रारंभ हो गया लेकिन छह महीने बाद ही पहचान कार्ड नहीं मिले हैं. नए भवन बन गए हैं, मगर वहां शिफ्ट नहीं हो रहा है. पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्टूडियो तक नहीं है और आवश्यक फीस वसूला जाता है. विधायक टांकड़ा के कई ऑडियो वीडियो इससे पहले भी लोगों के धमकाने के वायरल हो चुके हैं. बीजेपी सरकार ने बांदीकुई में एक बार इन पर मुकदमा भी दर्ज कराया था.

    follow google newsfollow whatsapp