धौलपुर में विदाई से पहले दुल्हन ने लिया चौंकाने वाला फैसला, फेरे के समय दूल्हे की पता चली ये कमी!

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई के समय दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि फेरे लेते और मांग भरते वक्त दूल्हे के हाथ कांप रहे थे.

Dholpur

Dholpur

NewsTak

09 Mar 2025 (अपडेटेड: 09 Mar 2025, 08:43 AM)

follow google news

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई के समय दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि फेरे लेते और मांग भरते वक्त दूल्हे के हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे दूल्हे की सेहत पर शक हुआ. इस घटना ने शादी के जश्न को विवाद में बदल दिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया.

Read more!

शादी पूरी, लेकिन विदाई से पहले ट्विस्ट

धौलपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के प्रदीप के साथ तय हुई थी. गुरुवार को बारात बड़े धूमधाम से आई और रात भर शादी की रस्में चलीं. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह जब विदाई का वक्त आया, तो दीपिका ने ससुराल जाने से मना कर दिया. 

दुल्हन का कहना था कि फेरों के दौरान और मांग भरते समय दूल्हे के हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे दूल्हे की सेहत को लेकर संदेह हुआ. उसने शादी को वहीं तोड़ने का फैसला लिया और विदाई से इनकार कर दिया.

दूल्हे ने दी सफाई, पर नहीं मानी दुल्हन

दूल्हे प्रदीप ने अपनी सफाई में कहा कि ठंड की वजह से उसके हाथ कांप रहे थे और यह किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत नहीं था. उसने यह भी बताया कि शादी से पहले लड़की वालों ने उसे कई बार देखा था और तब कोई शिकायत नहीं की गई थी. हालांकि, दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही और उसने शादी को यहीं खत्म करने का निर्णय ले लिया.

पुलिस भी रही असमर्थ, बारात लौटी खाली हाथ

दुल्हन के इस फैसले से बारात में हंगामा मच गया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. अंत में बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया.

शिक्षक दूल्हा और पढ़ी-लिखी दुल्हन के बीच नहीं बनी सहमति

प्रदीप एक सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक है, जबकि दीपिका ने बीए और बीएड की पढ़ाई पूरी की है और हाल ही में रीट परीक्षा दी थी. दोनों के शिक्षित होने के बावजूद यह शादी अधूरी रह गई.
 

    follow google newsfollow whatsapp