राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली पर छात्राओं ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. सैयद मशकूर अली को जयपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म के आरोपी अन्य तीन सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है. तीनों प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार हैं. तीनों का मोबाइल भी बंद आ रहा है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल पर कई छात्राओं ने आरोप लगाए थे. जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज में प्रदर्शन किया. प्रतापनगर थानाधिकारी मनोज बेरीवाल ने कहा कि 21 मार्च को पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने बलात्कार के आरोपों में प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. छात्रा का मेडिकल करवाने और उसके बयान के बाद पुलिस ने रविवार को सैयद मशकूर अली को उसके घर झोटवाड़ा से गिरफ्तार किया है.
एडिशनल SP सांगानेर विनोद शर्मा ने कहा कि कॉलेज की छात्रा ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2024 में प्रिंसिपल ने मिलने के बहाने घर पर बुलाया और रेप किया. प्रिंसिपल इस तरह के काम कई सालों से कर रहा था, मगर लोकलाज और डर के मारे छात्राएं रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रही थीं.
इससे पहले 3 फरवरी को कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर बदतमीजी करने और अभद्रता करने करने की शिकायत राजस्थान सरकार के तकनीकी विभाग से किया था. इसके बाद 10 मार्च को छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ़ कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल छात्राओं को बड़े लोगों से संपर्क होने का झांसा देकर अपने कार में ले जाता था और गलत हरकतें करता था. प्रिंसिपल के खिलाफ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें से अब तक तीन ने आगे आकर अपने बयान दर्ज करवाया है.
प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप
लड़कियों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने लाइब्रेरी में हिडेन कैमरा लगा रखा है. इससे वो अपने ऑफिस में बैठकर लड़कियों देखते रहते हैं. इसके बाद वो चैंबर में लड़कियों को बुलाता है और अश्लील हरकतें करने लगते हैं. लड़कियों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने वॉशरुम में भी हिडेन कैमरे लगाया था. लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल कर दुष्कर्म भी करता था.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT