Jaipur: जयपुर के भांकरोटा सड़क हादसे के बाद हुई अग्निकांड में अब तक 14लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने किया है. जबकि बाकि के 41 में से करीब 20 की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. मरनेवाले बहुत सारे लोग बुरी तरह से जल गए हैं जिनके शरीर के अवशेष बचे हैं, उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है, लिहाज़ा राज्य सरकार के स्तर पर फैसला किया गया कि ऐसे शव जो पहचान के लायक नहीं बचे हैं उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में टेस्ट के लिए इन शवों का सैम्पल लिया गया. ऐसे 6 शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. बाकि के 6 लोगों की पहचान हो गई है. 28 साल की राजस्थान पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अनिता मीणा की पहचान तो उसके पैरों की बिछिया से हुई. ये ड्यूटी से घर आ रही थी.
सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ़्टी ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. राजस्थान मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर हादसे में कमेटी गठित हुई. संयुक्त जांच दल सड़क दुर्घटना के समस्त पहलुओं की विस्तृत जांच सहित, दुर्घटना के लिए उत्तरदायी सड़क निर्माण के उत्तरदायित्व निर्धारण सहित अन्य पहलू पर जांच करेंगे, जिसके लिए 20 जनवरी तक सुप्रीम कोर्ट ने टाईमलाइन दी है, लेकिन कमेटी अगले सप्ताह ही रिपोर्ट सब्मिट करवाएगी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है.
कैसे हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार LPG गैस से भरा भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था. सुबह करीब 5:44 बजे DPS के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया. इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस टक्कर में टैंकर की 5 नोजल टूट गई और करीब 18 टन गैस लीक हो गई. गैस लीक होने से जोरदार धमाका हुआ और हर तरफ करीब 500 मीटर की रेंज में आग फैल गई. इस हादसे में करीब 40 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए.
जयपुर में हादसे के बाद भीषण अग्निकांड में अब तक 11 की मौत, हादसा कैसे हुआ इस आ गया बड़ा अपडेट
ADVERTISEMENT