Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेरठ जैसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां 42 साल की गोपाली देवी ने अपने 12 साल छोटे प्रेमी दीनदयाल (30) के साथ मिलकर पति धन्नालाल सैनी की बेरहमी से हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन वारदात के बीच में ही किसी के आ जाने से आरोपी अधजला शव छोड़कर भाग निकले.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी गोपाली प्रेमी दीनदयाल की दुकान पर काम करती थी. दोनों के अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया था. 15 मार्च की रात धन्नालाल दुकान पर पहुंचा, जहां तीखी बहस के बाद गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर उसे लोहे की रॉड से मार डाला. इसके बाद शव को बोरे में डालकर बाइक पर रखा और शहर में घुमते हुए ठिकाने लगाने निकल पड़े.
शव जलाने की नाकाम कोशिश, खुल गया राज!
आरोपी पति की पहचान छिपाने के लिए शव को सुनसान जगह पर ले गए और आग लगा दी. लेकिन इसी बीच वहां किसी के आ जाने पर वे घबरा गए और अधजला शव छोड़कर भाग निकले. अगली सुबह स्थानीय लोगों ने जली हुई लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और महिला से पूछताछ में पूरा सच बाहर आ गया. उसने कबूल किया कि उसने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की और शव ठिकाने लगाने की कोशिश की.
उदयपुर: पति से झगड़ा कर अलग रहने लगी पत्नी, पता चला साथ में 'वो' भी है, फिर लिवइन पड़ गया भारी
मेरठ की 'मुस्कान' जैसी है जयपुर की 'गोपी' की कहानी!
इस वारदात की तुलना मेरठ के सनसनीखेज मर्डर केस से की जा रही है, जहां 29 साल की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. मुस्कान ने पति को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया. प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी चाकू से हत्या कर दी. शव के टुकड़े किए और प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया. दोनों हत्या के बाद शिमला घूमने चले गए.
लव अफेयर और कत्ल की खौफनाक स्टोरीज
जयपुर और मेरठ की ये घटनाएं "पति, पत्नी और वो" के खूनी अंत की कहानियां हैं, जहां शादी के बाहर के रिश्ते ने एक निर्दोष की जान ले ली. जयपुर पुलिस ने अब गोपाली और दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. इस तरह के केस बताते हैं कि अवैध संबंधों के चलते खौफनाक अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जहां रिश्तों की डोर लालच और वासना में उलझकर मौत का कारण बन रही है.
ADVERTISEMENT