जैसलमेर: धरती फटी और समा गया ट्रक फिर निकलने लगा पानी-गैस का गुबार, ज्वालामुखी जैसा फूटा श्रोत 3 दिन बाद थमा

किसान अपने खेत में बोरिंग करा रहा था. मौके पर एक ट्रक और ड्रिलिंग मशीन लगे थे. 850 फीट  तक ड्रिल हो चुका था. शनिवार को अचानक जमीन फट गई और ट्रक के साथ ड्रिलिंग मशीन उसमें समाने लगा.

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

विमल भाटिया

• 02:07 PM • 30 Dec 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पानी और गैस निकलना थमा, आज मौके पर जाएगी एक्सपर्ट्स की टीम.

point

500 मीटर के दायरे में किसी के भी जाने पर मनाही है.

राजस्थान के जैसलमेर में जहां दूर-दूर तक के लिए लोग तरस जाते हैं वहां ऐसी अचंभित करने वाली घटना हुई जिसे भूगर्भ एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया है. यहां 3 दिन पहले जमीन के भीतर से एक जलस्रोत फूट गया और गैस के गुबार के साथ 10 फीट की ऊंचाई तक फव्वारा निकलने लगा. ये नजारा देख इलाके में दहशत फैल गई. देखते ही देखते वहां खड़ा ट्रक धरती में समां गया. ये सब देख ग्रामीण डर गए. मौके पर प्रशासन पहुंचा और आसपास के इलाके में आवागमन बैन कर दिया गया. 3 दिन बाद अब ये जलश्रोत थम गया है और गैस भी निकली बंद हो गई है. इधर प्रशासन ने घटना स्थल की तरफ किसी को भी न जाने की अपील की है. 

Read more!

ये अजीब मामला जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में देखने को मिला है. विक्रम सिंह भाटी नाम का किसान अपने खेत में बोरिंग करा रहा था. मौके पर एक ट्रक और ड्रिलिंग मशीन लगे थे. 850 फीट  तक ड्रिल हो चुका था. शनिवार को अचानक जमीन फट गई और ट्रक के साथ ड्रिलिंग मशीन उसमें समाने लगा. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां काम करने वाले लोग भयभीत होकर घटना स्थल से दूर चले गए. 

ज्वालामुखी जैसा फूटा जलश्रोत और लावा की तरह निकली गैस 

अचानक ज्वालामुखी जैसा जलश्रोत फूट गया. जलश्रोत के साथ गैस निकलने लगी. ऐसा लग रहा था जैसे जमीन से खौलते पानी का गुबार निकल रहा है. पानी का ये गुबार 10 फीट की ऊंचाई तक फव्वारे जैसे निकल रहा था. ये सब देख गांव वाले डर गए. सूचना प्रशासन तक गई . प्रशासन मौके पर पहुंचा और जमीन से निकल रही गैस को लेकर ओएनजीसी समेत दूसरी गैस-तेल कंपनियों की मदद ली.  सोमवार को सुबह तक पानी और गैस निकलना बंद हो सका. जमीन से इतना पानी निकला कि ऐसा लगा जैसे वहां नदी बह रही हो. 

आज आएगी एक्सपर्ट्स की टीम 

जिला कलेक्टर के मुताबिक आज यानी सोमवार को मौके पर विशेषज्ञों की टीम विजिट करेगी. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन के साथ जिला कलेक्टर भी मौजूद रहेंगे.  जिला प्रशासन ने लोगों से घटना स्थल की तरफ न जाने की अपील की है. वहीं मौके पर अस्थायी पुलिस चौकी लगाई जा रही है. जलश्रोत के 500 मीटर के परिधि में पशुओं को भी जाने से रोका जा रहा है. 

आखिर जमीन से क्यों निकलने लगा पानी? 

भूजल विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इनखिया के मुताबिक , 'जैसलमेर में नहरी क्षेत्र 27 बीडी में जो घटना हुई इसके पीछे भूजल का अथाह प्रवाह (आर्टिजन कंडीशन) प्रमुख वजह हो सकती है. भूगर्भ में सेंड स्टोन में दबे भूजल भंडारण में पंक्चर होने पर पानी का उछाल संभव है. यह ट्रेसरी सेंड स्टोन फॉर्मेशन है इसलिए यहां से निकल रहा पानी स्लाइन हो सकता है. पानी के साथ वाइट कलर का बालू भी बाहर आ रहा है. ' हालांकि आज एक्सपर्ट्स का टीम विजिट करेगी उसके बाद ही मामले का असली कारण सामने आ सकेगी.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: 

जैसलमेर में धरती उगल रही नदी की तरह पानी ही पानी...चमत्कारी नजारा देख ग्रामीण हैरान, देखें वीडियो
 

    follow google newsfollow whatsapp