जोधपुर का सरदारपुरा इलाका सहमा हुआ है. लोगों की आंखों में गुस्सा है. सोमवार को बाजार बंद कर लोगों ने विरोध जताया. लोगों का कहना है कि जिस जोधपुर पुलिस ने आसाराम को पकड़ लिया उससे एक रफू करने वाला कैसे दूर है? इधर मृतका अनीता के परिजन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. परिजनों का कहना है कि धरना तभी खत्म होगा जब आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी होगी.
ADVERTISEMENT
परिजनों का दावा है कि इस हत्या के पीछे बड़ा षड्यंत्र है. धरने पर मौजूद परिजन और व्यापार मंडल के लोगों ने 5 सूत्रीय मांग रखी है. इसमें एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के अलावा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की जांच कराने की मांग की है. साथ ही मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट से हटाने की भी मांग की गई है.
भाई मानती थी अनीता
मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी मां गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थी. उसने ही इतना बड़ा घात कर दिया. अब गुलामु्द्दीन के फरार होने से कई बातें रहस्य बन गई हैं. आखिर गुलामुद्दीन ने ऐसा क्या किया? गुलामुद्दीन के पीछे कौन है और अनीता को मारने के लिए क्यों रचा गया षड्यंत्र? सलवार सूट पहनकर गई अनीता का शव लहंगा में कैसे मिला? शव के कई टुकड़े क्यों किए गए थे? ये सारे सवाल अभी भी हैं.
इनपुट: अशोक शर्मा
ADVERTISEMENT