राजस्थान के जोधपुर शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के बाहर गुस्से में आगबबूला हुए पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने पहले गोली चलाई, फिर युवक के दोनों कान काट डाले. घायल प्रेमी को इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में हुई. पीड़ित का नाम रमेश बिश्नोई है, जो पेशे से ट्रक चालक है. रमेश का पिछले कुछ समय से एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. इस महिला का पति जब इस अफेयर के बारे में पता चला तो वह आपे से बाहर हो गया.
डीसीपी पश्चिम राजऋषि राज वर्मा ने बताया कि दोनों के बीच करीब 5 साल से अनबन चल रही थी. आरोपी पति को अपनी पत्नी और रमेश के रिश्ते की जानकारी मिलने के बाद उसने हमले की योजना बनाई.
देर रात हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे रमेश बिश्नोई शक्कर लेकर एक फैक्ट्री में पहुंचा था. इसी दौरान कार में सवार आरोपी अपने दो साथियों के साथ वहां आया. गुस्से में भरे पति ने पहले रमेश पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसने बेरहमी दिखाते हुए रमेश के दोनों कान काट दिए. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल रमेश को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. जांच सब इंस्पेक्टर मानाराम को सौंपी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी और पीड़ित दोनों ही बिलाड़ा थाना क्षेत्र के जांबा गांव के निवासी हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग का है.
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इतना बड़ा कदम उठाना हैरान करने वाला है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.
ADVERTISEMENT