जोधपुर में ब्यूटी पार्लर संचालिका अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के बाद सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि अनीता को गुलामुद्दीन ने क्यों मारा. गुलामुद्दीन के फरार होने के बाद उसकी पत्नी ने कहा था कि गुलामुद्दीन को ही पता है कि उसने हत्या क्यों की. साथ ही पत्नी आबिदा ने ये भी कहा था कि गुलामुद्दीन कह रहा था कि हत्या करने के लिए वो किसी और को लेकर आएगा.
ADVERTISEMENT
अनीता का शव गुलामुद्दीन के घर के दरवाजे के ठीक सामने 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद हो गया. शव कई टुकड़ों में था. अनीता सलवार सूट पहनकर घर से निकली थी और लहंगे में शव बरामद हुआ था. हत्याकांड के बाद गुलामुद्दीन फरार हो गया फिर पुलिस ने मुंबई से उसे पकड़ भी लिया. पुलिस उससे हत्याकांड को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. किसी भी समय मामले का खुलासा हो सकता है.
हत्याकांड के ये कई एंगल कर रहे परेशान
हत्याकांड में पहले तो पुलिस ने गहनों के लिए हत्या होना बताया. पता चला कि हत्या वाले दिन अनीता एक चेन और एक अंगूठी पहनकर गई थी. यहां पुलिस की थ्योरी फेल हो गई. इधर अनीता के पति और उसकी दोस्त सुमन के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है. इसमें सुमन एक और शख्स का नाम लेते हुए हत्या को लेकर उसकी तरफ इशारा कर रही है.
अनीता के गायब होने के बाद गुलामुद्दीन अचानक गायब हो जाता है और उसकी मौजूदगी कभी अहमदाबाद तो कभी मुंबई में सीसीटीवी में दिखती है. रोज की तरह घर से निकली अनीता दुकान पर अपनी स्कूटी छोड़ ऑटोरिक्शा से गुलामुद्दीन के घर आखिर क्या करने जाती है. इन सभी बातों में कई सवाल और मौत का रहस्य अनसुलझा है. अब हत्याकांड का खुलासा गुलामुद्दीन के बयान पर टिका हुआ है.
पूछताछ में पुलिस और उलझी
इधर 29 अक्टूबर से गायब गुलामुद्दीन को पुलिस ने मुंबई से पकड़ा और रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. रिमांड खत्म होने को है पर गुलामुद्दीन के बयान ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने की बजाय और उलझा दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो गुलमुद्दीन लगातार अपना बयान बदल रहा है और एक बयान पर कायम नहीं रह रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी.
ADVERTISEMENT