जयपुर में लव जिहाद? शादीशुदा आसिफ पर डर्टी...आरोप, BJP MLA ने कहा- गोमूत्र पीकर महिला होगी पवित्र

News Tak Desk

05 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 5 2024 3:31 PM)

महिला का आरोप है कि उसने जयपुर के एक जिम में ट्रेनिंग देने वाले आसिफ के प्यार में फंस गई. आसिफ शादीशुदा था पर उसने ये बात छुपा ली.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जयपुर में लव जिहाद के मामले में BJP विधायक ने किया ये दावा.

point

बोेले शुद्दिकरण अनुष्ठान के बाद होेगी महिला की घर वापसी.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला को लेकर हवामहल विधानसभा के विधायक बालमुकुंदाचार्य पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे. कहानी धोखा, धर्म परिवर्तन, प्रताड़ना की सामने आई. इधर विधायक बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि महिला अब घर वापसी करना चाहती है. ऐसे में उसे गौमूत्र पिलाकर उसका शुद्धिकरण किया जाएगा. 

महिला का आरोप है कि वो जयपुर के एक जिम में ट्रेनिंग देने वाले आसिफ के प्यार में फंस गई. आसिफ शादीशुदा था पर उसने ये बात छुपा ली. महिला का आरोप है कि आसिफ ने उसके 15 लाख रुपए ले लिए और मारपीट करने लगा. उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि आरोपी आसिफ ने उसे और उसकी बेटी को आखिरकार छोड़ दिया. 

मेरा धर्म परिवर्तन हो गया- पीड़िता

महिला ने बताया कि 3 साल पहले वो लॉकडाउन में मुंबई से जयपुर आई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात आसिफ से हुई और उससे बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे महिला को आसिफ से प्यार हो गया. आसिफ ने उससे छुपाया कि वो शादीशुदा है. फिर महिला से उसने शादी कर ली. शादी के बाद महिला का धर्म परिवर्तन भी हो गया. महिला का कहना है कि अब वो अपने धर्म में वापस होना चाहती है. 

बालमुकुंदाचार्य ने घर वापसी के लिए बताया ये प्रोसेस

भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि महिला को पहले गौमूत्र पिलाकर शुद्धिकरण किया जाएगा. इसके बाद महिला  का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया जाएगा जिसके बाद उसकी घर वापसी हो सकेगी. 

कांग्रेस ने BJP विधायक पर साधा निशाना 

बीजेपी विधायक के आरोपों पर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हवा महल से भाजपा विधायक धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास काम के मामले में दिखाने के कुछ नहीं है. 

इनपुट: देव अंकुर

यह भी पढ़ें: 

जोधपुर: जिस गुलामुद्दीन को कहती थी भाईजान उसी ने किए टुकड़े, सूट में गई अनीता का लहंगे में कैसे मिला शव?
 

    follow google newsfollow whatsapp