राजस्थान में 1 अप्रैल को अच्छी खबर आई है. हालांकि इस खबर का असर आम लोगों पर कम, होटल-रेस्टोरेंट चलाने वाले और कॉमर्शियल सिलेंडर यूज करने वालों पर होगा. दरअसल तेल-गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 40.50 रुपए तक घटा दिया है. वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. उनके रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
गैस और तेल कंपनियों ने 9 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट करीब 41 रुपए कम कर दिया है जिससे अब ये 1790 रुपये में मिलेगा. पहले इसका दाम 1830.50 रुपए था. ध्यान देने वाली बात है कि एलपीजी गैस के दाम मार्च में 6 रुपये बढ़े थे, जबकि जनवरी में 14.50 रुपये सस्ते हुए थे. फरवरी में भी गैस की कीमतों में 6 रुपए की कटौती की गई थी.
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 41 रुपये घटने के बाद 1,762 रुपए प्रति 19 किलोग्राम, मुंबई में 1,713.50 रुपए, कोलकाता में 1,868.50 रुपए और चेन्नई में 1,921.50 रुपए प्रति सिलेंडर है.
घरेलू सिलेंडर के कीमतों में बदलाव नहीं
जहां तक घरेलू सिलेंडर की बात है तो उसकी कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपए ही है. राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर 450 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में मानसिंह रोड का नाम बदलने की मांग क्यों कर रहे हैं AIMIM नेता आसिम वकार? देने लगे ये तर्क
ADVERTISEMENT