Vaibhav gehlot Jalore-Sirohi Result: नहीं चला पूर्व सीएम गहलोत का जादू, 2 लाख से ज्यादा वोटों से हारे बेटे वैभव

Vaibhav gehlot Jalore-Sirohi Result: जालौर-सिरोही से बीजेपी की ओर से लुंबाराम चौधरी और कांग्रेस की तरफ से वैभव गहलोत मैदान में थे.

NewsTak

राजस्थान तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 01:09 PM)

follow google news

Jalore-Sirohi Lok Sabha Seat Results: जालौर-सिरोही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने 201543 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के वैभव गहलोत को हरा दिया है. इस सीट पर बेटे वैभव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके पूर्व सीएम अशोक गहलोत को निराशा हाथ लगी है. राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो यहां सचिन पायलट प्रचार करने आते तो वैभव जीत सकते थे. यानी यहां भी गहलोत वर्सेज पायलट फेस वार का खामियाजा कांग्रेस को और वैभव गहलोत को भुगतना पड़ा है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के देवजी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को  2 लाख 61 हजार 110 वोटों से हराया था. 

Read more!

जीत के बाद लुंबाराम ने कहा, "चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत ने चुनाव नहीं लड़ा बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव गहलोत ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. यह हार केवल वैभव गहलोत की नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी हार है."

इस चुनाव में बीजेपी की ओर से लुंबाराम चौधरी (lumbaram chaudhary) और कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. 

2024 के नतीजे

पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी लुंबाराम चौधरी 796783 
कांग्रेस वैभव गहलोत 595240
नोटा   18459 

 

क्या थे 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में जालौर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी देवजी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को  2 लाख 61 हजार110 वोटों से हराया था. यह बहुत बड़ा मार्जिन था. बीजेपी प्रत्याशी देवजी एम पटेल को 7,72,833 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रतन देवासी को 5,11,723 वोट मिल थे. 2014 में बीजेपी के देवजी पटेल ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को हराया था.

पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी देवजी एम पटेल 7,72,833 
कांग्रेस रतन देवासी 5,11,723 
नोटा   17,714 

 

    follow google newsfollow whatsapp