Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार पर लोडेड ट्रक पलट गया. ट्रक के नीचे कार दबकर पापड़ बन गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत से ट्रक को हटाकर कार सवारों को बाहर निकाला गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने सभी कार सवारों को मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
बीकानेर के देशनोक में करणी माता मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बने पुल पर ये हादसा हुआ. यहां एक ट्रक नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था. बगल से एक कार नोखा की जा रही थी. तभी ट्रक का संतुलना बिगड़ा और वो कार पर पलट गया. ट्रक में भारी सामान लोड था. कार पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई और पापड़ जैसी हो गई.
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे में मरने वालों में 4 भाई हैं. ये सभी नोखा के रहने वाले हैं. हादसे के बाद ब्रिज पर काफी लंबा जाम लग गया. क्रेन से ट्रक हटाने और कार का मलबा हटाने के बाद गाड़ियां वहां से निकल सकीं.
यह भी पढ़ें:
Jaipur रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले पति-पत्नी पकड़े गए, पूछताछ चौंकाने वाली वजह सामने आई
ADVERTISEMENT