सचिन पायलट को पहला क्रश बताने वाली नैना पूर्व सीएम खट्‌टर के पैरों पर फेंक चुकी हैं दुपट्‌टा

मई 2023 में भी  नैना झोरड़ और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसकी बहस से नैना काफी सुर्खियों में आ गई थीं.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

मोहित गुर्जर

08 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 08:50 AM)

follow google news

देखो मेरे अंदर हिम्मत है और मैंने बोल दिया- सचिन पायलट मेरे क्रश हैं. वो क्रश हैं तो हैं...कोई कुछ भी कमेंट करे मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता है. सचिन पायलट मेरे क्रश थे, हैं और रहेंगे. वे खूबसूरत हैं. सजह हैं...सौम्य हैं. पर्सनैलिटी है बंदे की. उनसे मिलने की इच्छ है. मैं कभी मिल नहीं पाई...ये कहना है हरियाणा के सिरसा के एक गांव बणी की महिला सरपंच नैना झोरड़ का. 

Read more!

हरियाणा के सिरसा के गांव बणी की महिला सरपंच नैना झोरड़ ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के गंगानर से की है. इनकी शादी 17 साल की उम्र में हो गई थी. शादी के बाद इनके 2 बच्चें हैं. एक लड़का और एक लड़की. साल 2022 में नैना झोरड़ ने सरपंच का पहला चुनाव लड़ा और जीत गईं. वे अपनी गांव की समस्याओं पर काम करते हुए और काम के अलग अंदाज से हमेशा वायरल रहती हैं.   

पूर्व सीएम मोहन लाल खट्‌टर के पैरों पर फेंका था दुपट्‌टा 

मई 2023 में भी  नैना झोरड़ और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसकी बहस से नैना काफी सुर्खियों में आ गई थीं. हुआ ऐसा कि वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुआ जनसंवाद कार्यक्रम के लिए उनके श्रेत्र में आए हुए थे.

वो कागजों की चिट्‌ठा लेकर मंच पर पहुंच गईं और अपने इलाके की समस्याएं गिनने लगीं. इसी बीच सीएम खट्टर ने उन्हें टोक दिया. इसके बाद जब महिला को लगा कि उसकी बात सीएम नहीं सुनेंगे तो उसने कहा कि मेरे पति पर हमला हुआ है और उसके बाद अपना दुपट्टा निकालकर उनके पैरों में फेंक दिया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जबरदस्ती स्टेज से उतार दिया. इस घटना के बाद नैन झोरड़ सोशल लाइफ में ज्यादा एक्टिव हो गईं. उन्होंने जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में भी हिस्सा लिया और लगातार भाजपा सरकार को घेरती नजर आईं. 

 इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हुईं नैना 

अक्टूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा  चुनाव से पहले नैन झोरड़ अभय सिंह चौटाला की पार्टी इनेलो यानी इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हो गईं. वो सिरसा जिले में पड़ने वाली रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ने चाहती थीं, लेकिन इनेलो ने उन्हें टिकट नहीं दिया. चुनाव के बाद अब नैना झोरड़ सचिन पायलट को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से एक बाद फिर सुर्खियों में हैं. उनकी इच्छा है कि वो सचिन पायलट से मिलें, उनके साथ कॉफी पीए. 

यहां देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

सचिन पायलट रमेश बिधूड़ी पर भड़के, प्रियंक गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले- तुच्छ...अशोभनीय
 

    follow google newsfollow whatsapp