Rajasthan: नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने अपने बेटे आशुतोष का जन्मदिन 25 मार्च को दिल्ली के एक होटल में धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और आशुतोष को आशीर्वाद दिया. समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जैसे बड़े चेहरे शामिल हुए. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नितिन गडकरी आशुतोष को मजेदार सलाह देते दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
"कुछ भी बनना, लेकिन नेता मत बनना"
वीडियो में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आशुतोष से सवाल करते नजर आते हैं, "बेटा, अभी क्या कर रहे हो?" इसके बाद वे हल्के-फुल्के अंदाज में कहते हैं, "कुछ भी बनना, लेकिन नेता मत बनना." यह सुनते ही वहां मौजूद हनुमान बेनीवाल सहित सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. यह पल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर खूब शेयर किया जा रहा है. यूजर्स ने न सिर्फ इस मजेदार लम्हे की तारीफ की, बल्कि आशुतोष को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं.
हनुमान बेनीवाल ने शेयर की तस्वीरें
हनुमान बेनीवाल ने अपने 'X' हैंडल पर इस समारोह की तस्वीरें साझा कीं. इनमें अखिलेश यादव, नितिन गडकरी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां, रमेश बिधूड़ी, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और यूपी के डुमरियागंज से सांसद जगदम्बिका पाल जैसे नेता नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
लोकसभा चुनाव में BJP की ज्योति मिर्धा को दी थी मात
हनुमान बेनीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत नागौर सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को 41,215 वोटों से हराकर जीत हासिल की. इससे पहले 2019 में वे बीजेपी के साथ गठबंधन में नागौर से सांसद बने थे. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के बाद उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. 2024 के चुनाव से ठीक पहले उनकी पार्टी RLP ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कई कांग्रेस विधायकों ने बेनीवाल के पक्ष में जमकर प्रचार किया था.
ADVERTISEMENT