Kota Lok Sabha Seat Results: कोटा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी ओम बिरला ने जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद जोशी रहे. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कांग्रेस की तरफ से प्रहलाद गुंजल मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के ओम बिड़ला ने कांग्रेस के प्रत्याशी रामनारायण मीना को 2 लाख 79 हजार 677 वोट से हराया था.
2024 के नतीजे
दल | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | ओम बिड़ला | 671863 |
कांग्रेस | प्रहलाद गुंजल | 630548 |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में कोटा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ओम बिड़ला ने कांग्रेस के प्रत्याशी रामनारायण मीना को 2 लाख 79 हजार 677 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. बीजेपी के ओम बिड़ला को 8,00,051 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के रामनारायण मीना को 5,20,374 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी के ओम बिड़ला ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रराज सिंह को हराया था.
दल | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | ओम बिड़ला | 8,00,051 |
कांग्रेस | रामनारायण मीना | 5,20,374 |
ADVERTISEMENT