Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार देर रात को एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का प्लास्टिक समान जल कर राख हो गया. क्षेत्र में देर रात चल रही हवा के कारण आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका. तब तक गोदाम में रखा 20 लाख रुपए मूल्य का प्लास्टिक जलकर राख हो गया.
ADVERTISEMENT
मांडलगढ़ के थाना प्रभारी मनोज जाट ने बताया कि मांडलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी के पास जाकिर हुसैन मंसूरी एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई. गोदाम में काफी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक रखा होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
यह भी पढ़ें: कोटा में मोबाइल गेम खेलने के बाद छात्र का बिगड़ा बैलेंस, छठी मंजिल से गिरकर मौत, देखें
आग लगते देख ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. फिर मांडलगढ़ नगर पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची लेकिन दमकल छोटी होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद बेगू से नितिन स्पिनर्स की और भीलवाड़ा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया.
मांडलगढ़ के थाना प्रभारी मनोज जाट ने कहा कि मांडलगढ़ नगरपालिका के पास मात्र 500 लीटर पानी की क्षमता वाली फायर ब्रिगेड है जिसे आग की घटना होने पर बाहर से दमकल मंगानी पड़ती है. आग तब तक विकराल रूप ले लेती है.
ADVERTISEMENT