Kumar Vishwas Daughter Wedding Udaipur: उदयपुर की खूबसूरत वादियों में आज एक खास शादी का आयोजन होने जा रहा है. मशहूर कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. रविवार शाम को पिछोला झील के किनारे यह शादी संपन्न होगी, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे.
ADVERTISEMENT
प्री-वेडिंग सेरेमनी का शानदार आगाज
शादी से पहले शनिवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गईं. इसके बाद रात में एक भव्य डिनर पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें सिंगर सोनू निगम ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. इस शादी में लगभग 250 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि शादी का पूरा मेन्यू मशहूर शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम तैयार कर रही है, जो मेहमानों के लिए स्वाद का अनूठा अनुभव लेकर आएगा.
क्या काम करती हैं अग्रता
कवि कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं- अग्रता और कुहू. बड़ी बेटी अग्रता ने अपनी शिक्षा विदेश से पूरी की है. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से स्कूली पढ़ाई के बाद इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली. इसके अलावा, नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स भी किया. अग्रता न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि वह 'डिजिटल खिड़की' नामक कंपनी की डायरेक्टर भी हैं. कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू ने लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की है.
कुमार विश्वास की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अग्रता के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. उनकी शादी का यह आयोजन न केवल परिवार के लिए, बल्कि फैंस के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
उदयपुर में शादी का अनूठा रंग
पिछोला झील के किनारे होने वाली यह शादी अपनी भव्यता और सितारों से सजी मौजूदगी के कारण खास है. कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस और संजीव कपूर के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ यह समारोह यादगार बनने जा रहा है.
ADVERTISEMENT