राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित वेलकम होटल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.यहां पुलिस एक होटल में गई तो थी हत्या की जांच करने, लेकिन वहां जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को चौंका दिया. इसके बाद पुलिस को लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर पूरा होटल खाली कराना पड़ा. चलिए जानते हैं क्या है ये मामला.
ADVERTISEMENT
हत्या की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
दरअसल कोटा-जयपुर मार्ग पर स्थित वेलकम होटल में नितिन नाम का युवक खाना खाने आया था. लेकिन जब बिल देने की बारी आई तो उसका होटल संचालक से झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि होटल के कर्मचारियों ने नितिन को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या की जांच के लिए जब पुलिस होटल पहुंची, तो वहां का नजारा देख दंग रह गई.
तहखाने से मिलीं 9 महिलाएं
जब पुलिस ने होटल की गहन जांच की, तो एक कमरे में रखे बेड के नीचे सीढ़ियां दिखीं. ये सीढ़ियां एक गुप्त तहखाने तक जाती थीं, जहां 9 महिलाएं और युवतियां छिपी हुई थीं. पुलिस के मुताबिक, ये सभी महिलाएं राजस्थान के बाहर की थीं.
होटल की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
पुलिस को शक है कि वेलकम होटल में लंबे समय से देह व्यापार का गंदा धंधा चल रहा था. होटल में आने वाले ग्राहकों को लड़कियों की पेशकश की जाती थी. इलाके के लोगों ने भी बताया कि यहां बैचलर और युवा पुरुषों का ज्यादा आना-जाना रहता था. होटल के कर्मचारियों की मिलीभगत से यहां देह व्यापार का कारोबार फल-फूल रहा था.
पुलिस ने होटल को सील किया
हत्या की जांच के दौरान जब इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ, तो पुलिस ने तुरंत पूरे होटल को खाली करवाया और लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट कर होटल के अंदर छुपे सभी लोगों को बाहर आने को कहा. इसके बाद होटल को सील कर दिया गया.
आरोपियों की तलाश जारी
नितिन की हत्या के आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही हैम. वहीं, तहखाने से बरामद महिलाओं और युवतियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल था और यह धंधा कब से चल रहा था.
ये भी पढ़िए: Rajasthan weather update: राजस्थान में मौसम डालेगा होली के रंग में खलल, जयपुर, भरतपुर संभाग में होगी बारिश
ADVERTISEMENT