Ranthambhore: राहुल गांधी ने छुट्‌टन मीणा से पूछा एक सवाल, जवाब मिला- 'सचिन पायलट', वीडियो चर्चा में

जब राहुल गांधी ने पूछा कि अशोक गहलोत या पायलट कौन पसंदीदा हैं, तो छुट्‌टन ने बिना समय लगाए तुरंत सचिन पायलट का नाम ले लिया. छुट्टन ने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस को मज़बूत करना है, तो राजस्थान कांग्रेस की कमान युवाओं के हाथ में सौंपनी पड़ेगी.

NewsTak

तस्वीर: सुनील जोशी.

सुनील जोशी

15 Apr 2025 (अपडेटेड: 15 Apr 2025, 03:59 PM)

follow google news

एक वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक शख्स से सवाल कर रहे हैं- राजस्थान में आशोक गहलोत या सचिन पायलट दोनों में कौन ज्यादा पसंदीदा है? वो शख्स तपाक से जवाब देता है. 'सचिन पायलट'. बस यही नहीं उस शख्स ने राहुल गंधी से समरावत कांड पर भी बात की. नरेशा मीणा की भी चर्चा की. इसपर राहुल गांधी ने नरेश मीणा को कांग्रेस का समर्थन देने की बात कही और शख्स को कई मुद्दों पर आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इन बदलावों पर ध्यान देने की बात की. 

Read more!

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता छुट्टन मीणा हैं. इन्हें ऐसा लगता है कि अगर राजस्थान में कांग्रेस युवाओं को मौका देती तो शायद आज सत्ता में होती. सवाई माधोपुर पहुंचे राहुल गांधी ने टाइगर सफारी शुरू करने से पहले छुट्‌टन मीणा से मुलाकात की.  

जब राहुल गांधी ने पूछा कि अशोक गहलोत या पायलट कौन पसंदीदा हैं, तो छुट्‌टन ने बिना समय लगाए तुरंत सचिन पायलट का नाम ले लिया. छुट्टन ने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस को मज़बूत करना है, तो राजस्थान कांग्रेस की कमान युवाओं के हाथ में सौंपनी पड़ेगी. उन्होंने सचिन पायलट को फिर से राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर डाली. 

ध्यान देने वाली बात है कि अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद राहुल गांधी गुरुवार रात करीब 10 बजे सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे थे. यहां राहुल गांधी ने छुट्टन लाल मीणा से चर्चा के बाद रणथम्भौर में टाईगर सफारी का लुत्फ उठाया.

यहां उन्होंने रणथम्भौर के जोन नंबर 2 पर बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के दीदार किए. करीब 15 मिनट तक राहुल गांधी ने बाघिन और शावकों की अठखेलियां देखी.  इसके बाद राहुल गांधी होटल शेरबाग लौट आये.  राहुल गांधी 11 से 13 अप्रैल तक रणथम्भौर में निजी यात्रा पर रहे. 

नरेश मीणा को लेकर भी हुई चर्चा 

कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उन्होंने समरावंता कांड और नरेश मीणा के बारे में चर्चा की. जिस पर राहुल गांधी ने उनसे नरेश मीणा को कांग्रेस की ओर से समर्थन देने की बात कही. इसी के साथ ही राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाने की बात कही. इसी के साथ ही उन्होंने राजस्थान में नेतृत्व को लेकर छुट्टन लाल मीणा से चर्चा की. राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी समय में संगठन में सुधार किए जाएंगे.  

    follow google newsfollow whatsapp