दिल्ली का एक होटल....बीजेपी...डिप्टी सीएम...रशियन वाले मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चुप्पी तोड़ दी है. मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के नेताओं का इस तरह की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस की ओर से केवल चरित्र हनन का काम किया जा रहा है. ये हल्की राजनीति है. इस स्तर तक किसी को उतरना नहीं चाहिए. इस प्रकार की चर्चा करना, भ्रम फैलाना, छवि खराब करना... इससे राजनेताओं को बचना चाहिए.
ADVERTISEMENT
मदन राठौड़ ने आगे कहा- मैंने भी अखबार में पढ़ा. किसके लिए लिखा, क्या लिखा...इधर लोगों ने इधर-उधर घुमाने की कोशिश की. किसी की छवि खराब करने की कोशिश की. जिसके पास काम नहीं होता है वो इस तरह का काम करते हैं.
डिप्टी सीएम बैरवा के बेटे पर बोले मदन राठौड़
वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा के बेटे के मामले को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि अब मामले को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने न तो कोई गाड़ी खरीदी ना ही वह उनकी गाड़ी थी, दोस्त की गाड़ी थी जिसमें डिप्टी सीएम का बच्चा बैठ गया. अब मामला खत्म हो गया है. इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके बेटे का 7000 का चालान भी कट चुका है. मैं उस आरटीओ अधिकारी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने चालान काटा है. कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह मंत्री हो या फिर निम्न व्यक्ति.
कांग्रेस पिछड़े वर्ग दलित मंत्रियों को कर रही टारगेट
मदन राठौड़ ने पिछड़े वर्ग के मंत्रियों को टारगेट करने को लेकर कहा कि डिप्टी सीएम हो या फिर मदन दिलावर कांग्रेस पिछड़े वर्ग के मंत्रियों को टारगेट कर रही है. कांग्रेस दलितों के खिलाफ रही है. कांग्रेस द्वारा किसी भी दलित नेता को पनपने नहीं दिया जाता है, जबकि दलित भी समाज का महत्वपूर्ण अंग है. दलित को भी विकास करने और राजनीति का अधिकार है. जबकि राहुल गांधी ने तो विदेश में जाकर कह दिया अगर हमारी सरकार आती तो हम आरक्षण को खत्म कर देते. अब दलित भी राहुल गांधी को माफ नहीं करेगा.
यहां क्लिक करके पढ़ें:
दिल्ली का होटल, BJP, डिप्टी सीएम और रशियन...इन शब्दों की इतनी चर्चा और हाय-तौबा क्यों?
ADVERTISEMENT