Rajasthan: SDM थप्पड़कांड के बाद आधी रात जल उठा समरावता गांव, दर्जनों वाहन फूंके, ये है वजह

ललित यादव

14 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 14 2024 9:26 AM)

 Deoli-Uniyara News: राजस्थान के टोंक जिले (Tonk) के देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए पहली बार हो रहे उपचुनाव के दौरान समरावता गांव (Samravata) में भारी हंगाना देखने को मिला है.

 Samravata, Deoli Uniara

Samravata, Deoli Uniara

follow google news

 Deoli-Uniyara News: राजस्थान के टोंक जिले (Tonk) के देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए पहली बार हो रहे उपचुनाव के दौरान समरावता गांव (Samravata) में भारी हंगाना देखने को मिला है. यहां ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार किए जाने के बाद ग्रामीणों के बीच पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समर्थकों के साथ धरने व बाद में एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़े जाने से वहां पैदा हुए तनाव के हालात देर शाम पत्थरबाजी व आगजनी में बदल गए. नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा पहले चारे व बाद में पुलिस के दो वाहनों में आग लगाए जाने से यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए. 

इस तरह के हालात को नियंत्रित करने के लिए वहां पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल को लाठीचार्ज के अलावा आंसूगैस के गोले दागने पड़े. पुलिस द्वारा इस दौरान तेज धमाके वाले बम भी चलाने पड़े. दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने से यहां कई ग्रामीणों के चोटिल हो जाने साथ-साथ कई पुलिसकर्मियों व एसटीएफ के जवानों के भी जख्मी होने की जानकारी है. देर रात तक यहां जिला मुख्यालय के सआदत अस्पताल में एसटीएफ के तीन जवानों को लाकर भर्ती कराया गया है. खासबात यह कि जब यह हालात हुए उस समय स्वयं एसपी विकास सांगवान मोर्चा संभाले हुए थे.

भोजन व गद्दे लाये जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारे जाने के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पुलिस व प्रशासन दोनों मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाने व यहां से पोलिंग पार्टी के रवाना हो जाने के बाद नरेश मीणा के विरूद्ध गिरफ्तारी जैसा कोई बड़ा कदम उठाएंगे. यही नहीं नरेश मीणा ने भी अपनी गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए अपने समर्थकों से समरावता गांव पहुंचने की अपील की थी. इस अपील के बाद वहां सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों का जमावड़ा हो गया था.

भोजन व गद्दों से भरी पिकअप रोके जाने पर फिर से शुरू हुआ विवाद

बताया जाता है कि जब धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन व गद्दों से भरी पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो नरेश मीणा भड़क उठे. इस दौरान व एसपी सांगवान से ऊलझ गए. ऐसे में जब जवानों ने नरेश मीणा को पकड़ने की कोशिश की तो उनके समर्थकों ने ख़ासा बवाल खड़ा कर दिया. समर्थकों के बीच नरेश मीणा तो वहां से बच निकले लेकिन उसके बाद पथराव आगजनी से हालात पूरी तरह बिगड़ गए.

पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ के बाद लगायी गयी आग भी

पुलिस से आमना-सामना होने के बाद जहां पुलिस ने लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. इस बीच नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा गांव में रखे सूखे चारे के ढेरों में आग लगाये जाने के अलावा पुलिस के दो वाहनों, एक अन्य वाहन व लगभग दस बाईकों को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान पुलिस के घेरकर किये गये पथराव में भी कई पुलिस कर्मी घायल हो गये.

टोंक व उनियारा से पहुंची दमकलें

नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा वाहनों में आगजनी के बाद टोंक व उनियारा से दमकलें मौके पर पहुंची, जहां उनके द्वारा जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.

एसडीएम को क्‍यों मारा था थप्‍पड़?

टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया. नरेश मीणा लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी ईवीएम मशीन पर चुनाव चिन्ह ठीक से नजर नहीं आ रहा था और वह हल्का दिखाई दे रहा है, इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इसी मामले को लेकर धरने पर बैठे नरेश मीणा की मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आयें व उनकी मांगों को सुन किसी तरह का आश्वासन दें.

हालात बने हुए अब भी तनावपूर्ण-

मिली जानकारी के अनुसार अर्द्ध रात्रि के बाद तक भी नरेश मीणा के समर्थकों नें समरावता से तीन किमी दूर एनएच-148डी स्थित कचरावता के बस स्टेंड पर जाम लगा दिया जबकि पुलिस बल भी समरावता मोड़ पर मोर्चा संभाले रही.

नरेश मीणा ने ट्टीट कर दी जानकारी

इस घटना के बाद नरेश मीणा ने सोशल मीडिया पर ट्टीट कर अपने समर्थकों के लिए लिखा, 'मैं ठीक हूं, ना डरे थे ना डरेंगे. आगे की रणनीति बता दी जाएगी'.

नरेश मीणा की तलाश में पुलिस

आपको बता दें नरेश मीणा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. टोंक के एडिशनल SP बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, "हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं. हम उसकी (नरेश मीना) तलाश कर रहे हैं... हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे."

रिपोर्ट: मनोज तिवारी
 

    follow google newsfollow whatsapp