Rajasthan: सवाई माधोपुर जिले की आरएएस अलाइड महिला अधिकारी ने एक AEN अधिकारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. AEN की ओर से करीब 4 महीने पहले महिला अधिकारी के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया था. अब सोशल मीडिया पर कुछ डर्टी टॉक के ऑडियो वायरल हो रहे है, कथित तौर ये ऑडियो महिला अधिकारी और उनके प्रेमी के बताए जा रहे हैं. हालांकि न्यूज तक इसकी पुष्टी नहीं करता है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, महिला अधिकारी पर दौसा जिले के महुआ में साल 2023 में मामला दर्ज हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में बौंली में महिला अधिकारी रसद विभाग में प्रवर्तन निरीक्षक के पद पर तैनात थी, वहीं पीड़ित अधिकारी अरविंद मीणा PWD में AEN के पद पर रहते हुए दोनों की जान-पहचान यही हुई थी. इसी दौरान जान पहचान बढ़ने के बाद महिला अधिकारी ने AEN को मिलने के लिए बुलाया.
जहां महिला अधिकारी ने अपने प्रेमी इकबाल खान उर्फ कालू को जेल से छुड़वाने के लिए पैसे की जरूरत बताने लगी. जिसके बाद महिला अधिकारी लगातार ब्लेकमैल करने लगी. महिला अधिकारी ने अरविंद मीणा से 5 लाख रुपए भी ले लिये. जिसके कुछ दिनों बाद महिला अधिकारी फिर से 15 लाख रुपए की मांग करने लगी, जिससे परेशान होकर AEN अरविंद मीणा ने दौसा जिले के महुआ थाने में महिला अधिकारी और उसके प्रेमी इकबाल उर्फ कालू सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
महिला अधिकारी तक पहुंची पुलिस
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और महिला अधिकारी तक पुलिस पहुंची तो महिला अधिकारी ने बौंली थाने में AEN और उसके के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया.
गाड़ी में जीपीएस लगाकर करते थे निगरानी
AEN अरविंद मीणा ने बताया कि महिला अधिकारी और उसका प्रेमी इकबाल उर्फ कालू उसे मारना चाहते थे. जिसकी लोकेशन रखने के लिए उसकी कार में एक जीपीएस सिस्टम लगा दिया. आरोपियों ने उस पर निगरानी रख कर 20 नवम्बर को हमला कर दिया, जिसकी उसने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके तार भी महिला अधिकारी से जुड़े हुए थे. यहीं नहीं महिला अधिकारी ने AEN को अपने प्रेमी से बातचीत के दौरान आर्म्स एक्ट में, कॉन्टेक्टर के साथ शारीरिक संबंध बनाकर एसीबी में उलझाने और मर्डर करने तक कि साजिश रची गई थी.
प्रेमी के साथ मिलकर बनाती थी साजिश
महिला अधिकारी AEN के साथ कोई भी घटनाकारित करने से पहले अपने प्रेमी इकबाल उर्फ कालू से सलाह लेती और फिर टीम के साथ घटना को अंजाम देती थी.
पूर्व में भी विवादों में रह चुकी है महिला अधिकारी
यह महिला अधिकारी पूर्व में भी विवादों में रह चुकी है. महिला अधिकारी अपने पहले पति को छोड़ चुकी है. फिलहाल तलाक का मामला चल रहा है. सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में पदस्थापन के दौरान 20 अप्रैल 2022 को खण्डार के राशन डीलर समसुद्दीन खान ने खण्डार के पूर्व विधायक के नाम से तत्कालीन रसद अधिकारी महेंद्र मीण को फोन करके अतिरिक्त चार्ज देने के लिए बोला था. जिसके बाद राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया था. ये मामला भी विवादों में रहा था.
महिला अधिकारी ने भी कराया मामला दर्ज
मामले को लेकर बौंली CO प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि महिला अधिकारी ने बौंली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसकी जांच उन्हें सौंपी गई है. महिला अधिकारी ने AEN अरविंद मीणा और उसके भाई अजय मीणा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर डर्टी टॉक वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें कथित महिला अधिकारी और उनके प्रेमी के बीच बातचीत बताई जा रही है, जिसमें काफी डर्टी टॉक की जा रही है. अब यह मामला राजस्थान में काफी चर्चित हो रहा है.
ADVERTISEMENT